Wednesday, December 22, 2021
HomeकरियरUPSC ने NDA परीक्षा 2022 की तारीख का किया ऐलान, सेना...

UPSC ने NDA परीक्षा 2022 की तारीख का किया ऐलान, सेना में 400 पदों पर निकली है भर्ती


Jobs

oi-Kapil Tiwari

|

नई दिल्ली, दिसंबर 22। इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में जाकर देश की सेवा करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। दरअसल, UPSC ने इन तीनों सेनाओं में कुल 400 पदों पर वेकैंसी निकाली है। NDA 2022 परीक्षा के जरिए ये भर्ती की जाएगी। संघ लोक सेवा आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर इस भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया है।

10 अप्रैल को आयोजित होगी परीक्षा

नोटिफिकेशन के मुताबिक, भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है, जो 11 जनवरी शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। इस समय अवधि में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म UPSC की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 10 अप्रैल 2022 को परीक्षा आयोजित होगी।

आवेदन करने से पहले नोटिफिकेश पढ़ लें उम्मीदवार

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार upsconline.nic.in पर एनडीए 2022 आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वो पूरे नोटिफिकेशन को पहले ध्यान से पढ़ लें, उसके बाद फॉर्म भरना शुरू करें। उम्मीदवारों को भर्ती से संबंधित दस्तावेज भी ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।

आवेदन फॉर्म भरने से पहले जरूरी बातें

– एनडीए परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को फोटो और साइन मांगे गए साइज में ही अपलोड करने होंगे। कैंडिडेट को फोटो और साइन दोनों ही JPG फॉर्मेट में अपलोड करने हैं। इनमें फोटो का साइज 300Kb से ज्यादा नहीं होना चाहिए। वहीं हस्ताक्षर का साइज 20kb से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

आवेदन फॉर्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज

– कैंडिडेट को अपनी हालिया फोटो और साइन की स्कैन कॉपी

– फोटो आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि)

– आवेदन प्रक्रिया के दौरान जातिगत प्रमाण पत्र अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी।

एनडीए एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से तीन हफ्ते पहले जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे यूपीएससी की आधिकारिक साइट को नियमित रूप से देखते रहें।

ये भी पढ़ें: IIT खड़गपुर ने जारी किया ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट 2022 का पूरा शेड्यूल, 5 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

English summary

UPSC NDA exam 2022 on 10th April for 400 post in defence

Story first published: Wednesday, December 22, 2021, 18:15 [IST]



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular