Jobs
oi-Rizwan M
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ( यूपीएससी) ने विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। कुल 64 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सभी 64 पदों के आवेदन के लिए आखिरी तारीख 11 नवंबर, 2021 है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को प्रिंट करने की आखिरी तारीख 12 नवंबर है।
संघ लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1 पद, असिस्टेंट डिफेंस एस्टेट ऑफिसर के 6 पद, सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर के 16 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर के 33 पद और मेडिकल ऑफिसर के 08 पदों पर भर्ती निकाली है।
7वें वेतन आयोग के तहत मिलेगा वेतन
इन पदों पर चुने जाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतनमान और भत्तों का लाभ मिलेगा। उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की जानकारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। सभी पदों के लिए योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। होम पेज पर ‘विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती आवेदन’ लिंक पर क्लिक करने के बाद पदों के हिसाब से लिंक दिए गए हैं। उम्मीदवार जिस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसपर क्लिक कर फॉर्म भर सकते हैं।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को 25 रुपए आवेदन शुल्क स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में नकद या नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके जमा करनी होगी।
NTA ने नीट यूजी 2021 परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो को फिर से खोला, 26 अक्टूबर होगी लास्ट डेट
English summary
upsc recruitment 2021 assistant director officer vacancy 64 posts
Story first published: Saturday, October 23, 2021, 16:46 [IST]