Thursday, October 28, 2021
HomeकरियरUPPSC Answer Key 2021: यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर-की जारी, 3...

UPPSC Answer Key 2021: यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर-की जारी, 3 नवंबर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति


Jobs

oi-Pallavi Kumari

|

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर-की 2021 जारी कर दी है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने सेट के मुताबिक आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट पर पर आंसर-की डाउनलोड भी किया जा सकता है। आंसर की आधिकारिक साइट पर 2 नवंबर 2021 तक उपलब्ध होगी। जो भी उम्मीदवार आपत्तियां उठाना चाहते हैं, वे आधिकारिक सूचना के अनुसार 3 नवंबर, 2021 को या उससे पहले आधिकारिक साइट के माध्यम से आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।

हर प्रश्न के लिए उम्मीदवार को एक राशि का भुगतान करना होगा और आपत्ति उठानी होगी। अभ्यर्थी अपने लॉगइन डिटेल्स के माध्यम से आंसर-की डाउनलोड भी कर सकते हैं और आपत्ति भी उठा सकते हैं।

यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर-की 2021: ऐसे करें डाउनलोड

– सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक साइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।

– होम पेज पर उपलब्ध UPPSC PCS Prelims Answer Key 2021 लिंक पर क्लिक करें।

– जिसके बाद एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवार आंसर-की जांच कर सकते हैं।

– फाइल डाउनलोड करें और आगे के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें।

ये भी पढ़ें- NEET-UG 2021: SC ने बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर लगाई रोक, NTA को रिजल्ट घोषित करने की अनुमति

6.91 लाख उम्मीदवारों ने दिया था परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 24 अक्टूबर 2021 को राज्य के 31 जिलों के 1,505 केंद्रों पर आयोजित की थी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक थी और दूसरी पाली दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए कुल 6.91 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पहली बार 113 केंद्रों पर जैमर लगवाए थे। यह परीक्षा पीसीएस के कुल 538 पदों और एसीएफ और आरएफओ के 16 पदों के लिए आयोजित की गई थी।

English summary

UPPSC PCS Prelims Answer Key 2021 released Candidates can raise objections till November 3



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular