Friday, October 15, 2021
HomeकरियरUPPSC आज 1370 प्रिंसिपल समेत कई पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया कर...

UPPSC आज 1370 प्रिंसिपल समेत कई पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया कर देगा बंद, तुरंत करें अप्लाई


UPPSC Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न पदों के लिए UPPSC भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर  2021 से शुरू की गई थी और आज 15 अक्टूबर 2021 को उम्मीदवारों के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख है. जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके पास आज भर का मौका है फौरन आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई करें.

1370 पदों पर होनी है भर्ती

यूपीपीएससी द्वारा इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 1370 विभिन्न पदों पर भर्ती की जानी है. जिन पदों के लिए भर्ती होनी हैं उनमें प्रिंसिपल, लेक्चरर, इंजीनियरिंग और टेक्निकल ब्रांच, लेक्चरर, नॉन-इंजीनियरिंग, वर्कशॉप सुपरिंटेंडेंट और लाइब्रेरियन शामिल हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि आयोग की जरूरत के आधार पर वैकेंसी की संख्या बढ़ या घट सकती है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पदों के लिए आवेदन करने से पहले यूपीपीएससी द्वारा जारी डिटेल्ड नोटिफिकेशन को पढ़ लें.

UPPSC भर्ती 2021- कैटेगिरी वाइज वैकेंसी डिटेल्स

  • यूआर- 523
  • अनुसूचित जाति- 292
  • एसटी -28
  • ओबीसी-352
  • ई.डब्ल्यू.एस.- 175

UPPSC भर्ती 2021 आयु सीमा

  • प्रिंसिपल के पद के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई  2021 तक कम से कम 35 वर्ष और 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई, 1971 से पहले नहीं होना चाहिए, और ना ही 1 जुलाई 1976 के बाद
  • लेक्चरर, वर्कशॉप सुपरिंटेंडेंट और लाइब्रेरियन के पद के लिए, उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2021 तक कम से कम 21 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 1981 से पहले और 1 जुलाई 2000 के बाद नहीं होना चाहिए. हालांकि, कुछ कैटेगिरी के लिए आयु में छूट दी गई है.

UPPSC भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले  आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, ‘तकनीकी शिक्षा विभाग यूपी के तहत विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.’
  • एक नया पेज खुलेगा जहां आपको ‘Apply Now’ पर क्लिक करना होगा.
  • उम्मीदवार अब किसी भी पद पर क्लिक कर सकते हैं जिसके लिए वे आवेदन करना चाहते हैं और फॉर्म भरना शुरू कर सकते हैं
  • शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • यूपीपीएससी भर्ती 2021 के लिए आपका आवेदन जमा हो गया है.भविष्य के संदर्भों के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें.

UPPSC भर्ती 2021 के लिए आवेदन शुल्क

  • जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए- 225 रुपये
  • केवल यूपी के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पूर्व-एस उम्मीदवारों के लिए – 105 रुपये
  • पीएच उम्मीदवारों के लिए- 25 रुपये
  • आवेदक परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

APJ Abdul Kalam Birth Anniversary: काफी दिलचस्प है ‘मिसाइल मैन’ डॉ. अब्दुल कलाम का राष्ट्रपति बनने तक का सफर

DU UG Admission 2021: अब तक 48 हजार से ज्यादा छात्रों को मिला दाखिला, कल जारी होगी 3rd कट-ऑफ लिस्ट

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular