Jobs
oi-Kapil Tiwari
नई दिल्ली, दिसंबर 18। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल (ट्रेनी) के लिए हुई परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी थी वो UPPCL की ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। यूपीपीसीएल ने 7-8 सितंबर 2021 को इस परीक्षा का आयोजन किया था। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 191 पदों को भरा जाएगा।
पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध होगा रिजल्ट
ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में मौजूद है। उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर उस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं। उस फाइल में आपको अपना रोल नंबर सर्च करना होगा। अगर रोल नंबर उस फाइल में आ जाता है तो आपने परीक्षा पास कर ली है।
डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाना होगा कैंडिडेट्स को
रिजल्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया विद्युत प्रशिक्षण संस्थान, सरोजनी नगर, लखनऊ – 226008 पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को इस पते पर 28 और 29 दिसंबर को सुबह 10:45 बजे से शाम 4 बजे तक पहुंचना होगा।
कैसे चेक करें रिजल्ट
– परीक्षा में बैठने वाले कैंडिडेट्स यूपीपीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in पर जाएं।
– वेबसाइट पर दिए वैकेंसी/रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जिसमें लिखा होगा ‘LIST OF CANDIDATES SHORTLISTED FOR DOCUMENT VERIFICATION FOR FOR THE POST OF ” JUNIOR ENGINEER (TRAINEE) ELECTRICAL” AGAINST ADVT. NO. 07/VSA/2020/JE/E&M’ पर क्लिक करें।
– लिंक पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट पीडीएफ खुल जाएगी। इसे डाउनलोड करके उम्मीदवार अपना रोल नंबर सर्च करें।
ये भी पढ़ें: Bihar Forest Guard की परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड
English summary
UPPCL junior engineer electrical result out