Saturday, April 2, 2022
Homeटेक्नोलॉजीUPI से पैसे भेजने के लिए गूगल पे पर टैप टू पे...

UPI से पैसे भेजने के लिए गूगल पे पर टैप टू पे फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल, जानिए पूरा तरीका


Google पे ने पाइन लैब्स के साथ मिलकर एक नई सुविधा की घोषणा की है जो आपको UPI के लिए भी Tap to Pay का उपयोग करने की सुविधा देगी. अभी तक टैप टू पे फीचर केवल कार्ड्स के लिए ही उपलब्ध था. नई कार्यक्षमता किसी भी यूपीआई यूजर के लिए उपलब्ध होगी जो देशभर में किसी भी पाइन लैब्स एंड्रॉयड पीओएस टर्मिनल का उपयोग करके लेनदेन करने के लिए अपने नियर फील्ड कम्यूनिकेशन (एनएफसी)-सक्षम एंड्रॉइड स्मार्टफोन का उपयोग करना चाहता है. यह सुविधा रिलायंस रिटेल के साथ शुरू की गई थी और अब फ्यूचर रिटेल, स्टारबक्स और अन्य व्यापारियों के पास उपलब्ध होगी.

यूजर्स को नई सुविधा को बेहतर ढंग से समझने में मदद करने के लिए, Google ने एक हेल्प पेज भी लॉन्च किया है. यदि आप UPI पैमेंट के लिए Tap to Pay सुविधा का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके Android स्मार्टफोन में NFC तकनीक है.

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सेटिंग्स ऐप ओपन करें.
  • ज्यादातर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कनेक्शन सेटिंग्स में यह फीचर होता है. हालांकि यह आपके OEM के आधार पर किसी अन्य सेक्शन का हिस्सा हो सकता है. सेटिंग ऐप के टॉप पर बार के माध्यम से एनएफसी सर्च करना सबसे अच्छा है.
  • यदि आपके स्मार्टफोन में एनएफसी है, तो आप इसे सर्च रिजल्ट में देख पाएंगे. आप वहां से फीचर को इनेबल भी कर सकते हैं.
  • एक बार जब आप अपने स्मार्टफोन पर एनएफसी इनेबल कर लेते हैं, तो आप Google पे पर नए लॉन्च किए गए फीचर का उपयोग कर सकते हैं.

जानिए कैसे करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले अपना फोन अनलॉक करें.
  • भुगतान टर्मिनल पर अपना फोन टैप करें (वर्तमान में केवल पाइन लैब टर्मिनल सपोर्ट हैं).
  • गूगल पे ऐप अपने आप ओपन हो जाएगा.
  • भुगतान की जाने वाली राशि की पुष्टि करने के लिए, प्रोसीड टैप करें.
  • आपका भुगतान सफल होने के बाद आपको सूचित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: रेडमी ने लॉन्च किए 4 नए स्मार्टफोन, जानिए किसमें क्या हैं फीचर्स और कितनी है कीमत

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन और कंप्यूटर से ऐसे चेक करें आधार और पैन कार्ड का लिंक स्टेटस, आज आखिरी दिन



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular