नई दिल्ली. रविवार को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई (NPCI) द्वारा विकसित यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (Unified Payments Interface) का सर्वर डाउन होने से यूजर्स को कुछ समय के लिए डिजिटल ट्रांजैक्शन में कठिनाई का सामना करना पड़ा. हालांकि अब यूपीआई सर्विस ऑपरेशनल हो चुकी है.
इससे पहले ट्विटर पर कई लोगों के ट्वीट कर यूपीआई सर्वर करीब एक घंटे डाउन होने की शिकायत की. कई यूजर्स ने सर्वर डाउन होने की वजह से पेटीएम (Paytm), फोनपे (PhonePe) और गूगल पे (Google Pay) जैसे यूपीआई ऐप से लेनदेन में दिक्कत होने की बात कही.
ये भी पढ़ें- PM Jan Dhan अकाउंट्स में डिपॉजिट ₹1.5 लाख करोड़ के पार, अगस्त 2014 में शुरू हुई थी योजना
यूपीआई को डेवलप करने वाली एनपीसीआई ने ट्वीट कर कहा, ”तकनीकी दिक्कत की वजह से यूपीआई यूजर्स को हुई असुविधा के लिए खेद है. यूपीआई सर्विस अब काम कर रही है और हम सिस्टम पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं.”
Regret the inconvenience to #UPI users due to intermittent technical glitch. #UPI is operational now, and we are monitoring system closely.
— NPCI (@NPCI_NPCI) January 9, 2022
क्या है यूपीआई
गौरतलब है कि यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो मोबाइल ऐप के माध्यम से बैंक अकाउंट में पैसे तुरंत ट्रांसफर कर सकता है. डिजिटल पेमेंट के लिए यूपीआई जैसी सुविधा आपको घर बैठे आसानी से मनी ट्रांसफर की सुविधा देती है. इसके लिए आपको केवल यूपीआई सपोर्ट करने वाले ऐप जैसे पेटीएम, फोनपे, भीम, गूगलपे आदि की जरूरत होती है.
ये भी पढ़ें- घर खरीदारों के लिए खुशखबरी, Navi ऐप से मिल रहा 5 करोड़ तक का होम लोन, ब्याज दर महज 6.4% से शुरू
यूपीआई के माध्यम से आप एक बैंक अकाउंट को कई यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं. वहीं, अनेक बैंक अकाउंट को एक यूपीआई ऐप के जरिए संचालित कर सकते हैं. खास बात है कि यूपीआई आपको स्कैनर, मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी इनमें से सिर्फ एक जानकारी होने पर भी पैसे ट्रांसफर की सुविधा देता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Google pay, NPCI, Paytm, Phonepe, Upi