Friday, December 3, 2021
Homeटेक्नोलॉजीUpcoming Bikes: दिसंबर 2021 में लॉन्च होने वाली हैं ये बाइक और...

Upcoming Bikes: दिसंबर 2021 में लॉन्च होने वाली हैं ये बाइक और स्कूटर, जानें कीमत और स्‍पेसिफिकेशंस


नई दिल्ली. आमतौर पर साल का अंतिम महीना होने के चलते दिसंबर में कंपनियां अपने लॉन्च को नए साल के पहले महीने यानी जनवरी तक टाल देती है, इसीलिए दिसंबर को ऑटो इंडस्ट्री (Auto Industry) का सबसे सूखा महीना भी कहा जाता है. बावजूद इसके कुछ कंपनियां दिसंबर में भी अपने नए लॉन्च करती हैं. हम आपको साल के अंतिम महीने यानी दिसंबर 2021 में लॉन्च होने वाली कुछ बाइक और स्कूटर्स (Bikes Scooters to Launch December 2021) के बारे में बता रहे हैं. साथ ही उनके स्‍पेसिफिकेशंस और कीमत (Prices and Specifications) के बारे में भी बता रहें हैं.

हार्ले डेविडसन स्पोर्ट्सटर S
पहले ही हार्ले डेविडसन इंडिया (Harley Davidson) ने भारत में दिसंबर 2021 में नई बाइक लॉन्च करने की घोषणा की थी, अब इंडिया बाइक वीक जो कि 4-5 दिसंबर को होने वाला है, उसी दौरान कंपनी भारत में अपनी नई और बहुप्रतीक्षित बाइक स्पोर्ट्सटर S को लॉन्च करेगी. इसके अलावा कंपनी अपने इस नई बाइक के लिए प्री-बुकिंग करना भी शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Bounce Infinity E1: अब बाउंस ने भी लॉन्‍च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत और स्‍पेसिफिकेशंस

येजदी रोडकिंग ADV
येजदी रोडकिंग (Yezdi Roadking) बहुत ही जल्द देश में एक और एडवेंचर और हिमालयन बाइक के जैसा एक बाइक को लॉन्च करने वाला है. हालांकि कंपनी ने इस बाइक के लॉन्च डेट को कंफर्म नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि यह बाइक अगले कुछ वीक में लॉन्च हो सकती है. कंपनी ने इस बाइक का नाम अपने पुराने आइकोनिक मॉडल रोडकिंग के नाम पर कर रही है.

ये भी पढ़ें- DL-RC सहित RTO से जुड़े इन कामों की समय सीमा बढ़ी, जानें अब किस तारीख तक बनवा सकते हैं Learning License

केटीएम RC390
इस साल की शुरुआत में नई RC200 के लॉन्च के अवसर पर केटीएम (KTM) ने घोषणा की थी कि वह जल्द ही भारत में नई-जेनरेशन बाइक RC390 भी लॉन्च करेगी. कंपनी अब अपने इस अपडेटेड स्पोर्टबाइक भी अगले कुछ हफ्तों में भारत में लॉन्च कर सकती है.

Tags: Auto, Auto News, Autofocus, Automobile, Car Bike News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular