Wednesday, January 19, 2022
HomeकरियरUP PCS Mains Exam: इस महीने नहीं होगी यूपी पीसीएस मेन्स परीक्षा,...

UP PCS Mains Exam: इस महीने नहीं होगी यूपी पीसीएस मेन्स परीक्षा, आयोग ने घोषित की नई तारीख

लखनऊ,19 जनवरी: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस मेन्स परीक्षा, 2021 स्थगित कर दी गई है। इस महीने 28 से 31 जनवरी तक ये परीक्षा होनी थी। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब ये परीक्षा दो महीने बाद मार्च में, 23 से 27 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी। बुधवार को आयोग के सचिव जगदीश की ओर से इसको लेकर ऑर्डर जारी किया गया है।

आयोग के सचिव जगदीश की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण 28 से 31 जनवरी तक प्रस्तावित पीसीएस-2021 की मुख्य परीक्षा स्थगित की जा रही है। यह परीक्षा अब 23 से 27 मार्च तक आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने परीक्षा से आठ दिन पहले तारीखों को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। बता दें कि हाल के दिनों में कोरोना सक्रंमण काफी तेजी से बढ़ा है, ऐसे में कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इस परीक्षा को टालने की अपील भी की थी

यूपी पीसीएस मेन्स परीक्षा प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठने के पात्र हैं। परीक्षा की तिथि, समय और स्थान आदि उम्मीदवारों को ई-प्रवेश पत्र के जरिए पता चलेगा। यूपी पीसीएस मेन्स एग्जाम 2021 के सभी वैकल्पिक विषयों के समस्त प्रश्न पत्रों में दो खंड होंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular