सीएम योगी के ऑफिशिअल ट्विटर हैंडल (CM Yogi Official Twitter Account) में फोटो बदलने के बाद हैकर्स ने उनकी बायो डिटेल्स भी बदल डालीं। उनके ऑफिस की जगह बायो में @BoredApeYC @YugaLabs लिख दिया गया। एक के बाद एक किए गए ट्विट्स में से एक ट्विट को पिन टू टॉप कर दिया गया जिससे वो ट्विट सबसे ऊपर दिखने लगा। इस खुराफात के बारे में जब यूजर्स को अंदाजा हुआ तो उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग करके इस घटना की जानकारी दी। इसके कुछ समय के बाद यह अकाउंट फिर से सुरक्षित चालू हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, लगभग 40 मिनट तक हैकर्स ने सीएमओ अकाउंट पर कब्जा रखा।
टि्वटर हैंडल के हैक किए जाने की खबर मिलते ही उत्तर प्रदेश पुलिस और साइबर एक्सपर्ट्स में हड़कंप मच गया। उसके बाद जल्द ही सीएमओ अकाउंट को रीस्टोर कर लिया गया। लेकिन, 1 बजकर 10 मिनट के आसपास तक अकाउंट हैकर्स के कब्जे में था। हैक करने के बाद सबसे पहले सीएम योगी आदित्यानथ की प्रोफाइल पिक्चर बदली गई। उसके बाद इस फोटो का बैकग्राउंड बदल दिया गया। उसके बाद एक के बाद एक कई ट्विट इस अकाउंट से किए गए।
साइबर सिक्योरिटी आज के समय में एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। लगातार बढ़ रहे सुरक्षा उपायों के बावजूद हैकर्स इस तरह किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट में सेंध लगाने में कामयाब हो जा रहे हैं। इससे पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का भी ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) इससे पहले हैक किया गया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।