नई दिल्ली, 19 फरवरी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) दिसंबर 2020 और जून 2021 का रिज्लट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
यूजीसी नेट की परीक्षा देश के 239 शहरों के 837 केंद्रों पर 81 विषयों में आयोजित की गई थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस परीक्षा के लिए 12 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था।
UGC NET Result 2021: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
. आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in. पर जाएं.
. आधिकारिक पेज पर जाकर ‘View Result (Server 1) or View Result (Server 2)’. पर क्लिक करें.
. इसके बाद एक नई स्क्रीन खुलेगी.
. मांगी गई डिटेल्स भरें.
.इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देने लगेगा।
UGC NET Result 2021: डायरेक्ट लिंक
इस लिंक पर क्लिक कर आप सीधे अपना रिल्जट चेक कर सकते हैं।
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण दिसंबर 2020 यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका। नतीजतन 20 नवंबर 2021 और 5 जनवरी 2022 के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा दिसंबर 2020 और जून 2021 की परीक्षा का एक साथ संचालन किया गया।