Jobs
oi-Sagar Bhardwaj
नई दिल्ली, 15 नवंबर। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट (UGC NET) दिसंबर 2020 और जून 2021 की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यूजीसी नेट की परीक्षा 20 और 21 नवंबर को आयोजित की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in. पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। दिसंबर 2020 और जून 2021 के लिए 20, 21, 22, 24, 25, 26, 29, 30 नवंबर और 1, 2, 3, 4 और 5 दिसंबर को परीक्षा का आयोजन होना है। फिलहाल एनटीए ने ये एडमिट कार्ड 20 और 21 नवंबर को आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए जारी किए हैं।
ऐसे डाउनलोड करें (UGC Net admit cards) अपना प्रवेश पत्र
. यूजीसी नेट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in. पर जाएं।
. इसके बाद ‘Download Admit Card for UGC-NET December 2020 and June 2021 cycles’ पर क्लिक करें।
. इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन डालें।
. आपके सामने आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा।
. अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर भविष्य में इस्तेमाल के लिए सुरक्षित रख लें।
यह भी पढ़ें: 90 वर्षीय बुजुर्ग की जीवनभर की कमाई लेकर चंपत हुए लुटेरे, IPS अधिकारी ने अपनी जेब से दिए 1 लाख रुपए
ध्यान रहे कि परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ट साथ लेकर जाना जरूरी होता है, बगैर एडमिट कार्ड आपको परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र का नाम और परीक्षा की तिथि अंकित होती है।
English summary
Admit card issued for UGC NET examinations, download like this
Story first published: Monday, November 15, 2021, 18:54 [IST]