Jobs
oi-Ashutosh Tiwari
नई
दिल्ली,
12
अप्रैल:
विश्वविद्यालय
अनुदान
आयोग
(यूजीसी)
ने
छात्रों
को
बड़ी
राहत
दी
है,
जिसके
तहत
अब
वो
यूनिवर्सिटी
से
एक
साथ
दो
डिग्री
कोर्स
कर
सकेंगे।
आयोग
ने
इसके
संबंध
में
दिशानिर्देशों
का
एक
सेट
तैयार
किया
है,
जिसे
13
अप्रैल
को
यूजीसी
की
आधिकारिक
वेबसाइट
पर
डाला
जाएगा।
इससे
पहले
यूजीसी
के
नियमों
ने
छात्रों
को
दो
पूर्णकालिक
कोर्सों
को
करने
की
अनुमति
नहीं
दी
थी।
यूजीसी
के
दिशानिर्देश
देशभर
में
उपलब्ध
सभी
शैक्षणिक
प्रोग्राम
पर
लागू
होंगे।
छात्र
या
तो
एक
डिप्लोमा
प्रोग्राम
और
एक
स्नातक
(यूजी)
डिग्री,
दो
मास्टर
प्रोग्राम
या
दो
स्नातक
प्रोग्राम्स
का
चयन
एक
साथ
कर
सकते
हैं।
अगर
कोई
छात्र
स्नातकोत्तर
(पीजी)
की
डिग्री
हासिल
करने
के
लिए
पात्र
है
और
एक
अलग
डोमेन
में
स्नातक
की
डिग्री
में
दाखिला
लेना
चाहता
है,
तो
वो
एक
साथ
यूजी
और
पीजी
डिग्री
हासिल
करने
में
सक्षम
होगा।
हालांकि
दोनों
कोर्स
के
लिए
होने
वाली
क्लास
एक
ही
वक्त
पर
नहीं
होनी
चाहिए।
मामले
में
यूजीसी
के
अध्यक्ष
एम.
जगदीश
कुमार
ने
कहा
कि
हाल
ही
में
सरकार
ने
नई
राष्ट्रीय
शिक्षा
नीति
की
घोषणा
की
थी।
जिस
वजह
से
छात्रों
को
कई
कौशल
हासिल
करने
की
अनुमति
देने
के
लिए
यूजीसी
नए
दिशानिर्देशों
को
तैयार
कर
रहा
है।
ऐसे
में
छात्र
दो
डिग्री
प्रोग्राम
एक
साथ
फिजिकली
कर
सकेंगे।
उन्होंने
साफ
किया
कि
दिशानिर्देश
केवल
व्याख्यान-आधारित
पाठ्यक्रमों
पर
लागू
होंगे,
जिनमें
ग्रेजुएशन,
पोस्ट
ग्रेजुएशन
और
डिप्लोमा
प्रोग्राम
शामिल
हैं।
एमफिल
और
पीएचडी
कार्यक्रम
एक
ही
योजना
के
तहत
नहीं
आएंगे।
जून
में
होगी
UGC-NET
की
परीक्षा,
NTA
जल्द
करेगा
तारीख
का
ऐलान
जेएनयू
हिंसा
पर
कही
ये
बात
वहीं
पत्रकारों
से
यूजीसी
अध्यक्ष
से
जेएनयू
में
हुई
हिंसा
को
लेकर
भी
सवाल
पूछे।
जिस
पर
उन्होंने
कहा
कि
यूनिवर्सिटी
कैंपस
में
किसी
भी
तरह
की
हिंसा
से
बचना
चाहिए।
हर
यूनिवर्सिटी
के
पास
हिंसा
को
लेकर
कार्रवाई
करने
के
लिए
एसओपी
है।
जिसका
पालन
करना
चाहिए।
English summary
UGC allows students two full-time academic programmes in physical mode