नई दिल्ली. उबर (Uber) कैब में सफर करने वाले यात्रियों को नई सुविधा मिलने जा रही है. अब Uber के यूजर्स को कैब ड्राइवरों की तरह दी जाने रेटिंग को देखने की इजाजत होगी. ऐप बेस्ड कंपनी ने बताया कि राइडर्स अब देख सकते हैं कि उन रेटिंग्स की कैलकुलेशन किस तरह की जाती है.
यह रेटिंग ठीक उसी तरह होगी, जैसे आप प्रत्येक ट्रिप के बाद ड्राइवरों से प्राप्त होने वाली रेटिंग एनालिसिस करते हैं. अपनी रेटिंग देखने के लिए कस्टमर को पहले ऐप की सेटिग में जाना होगा. वहां फिर प्राइवेसी से प्राइवेसी सेंटर में जाना होगा.
प्राइवेसी सेंटर में दायीं ओर स्वैप करने पर एक ऑप्शन दिखेगा कि क्या आप उबर इस्तेमाल की समरी देखना चाहेंगे. वहां से फिर ब्राउज योर डाटा में जाकर व्यू माई रेटिंग देखें. अपनी रेटिंग देखने के अलावा कस्टमर अपनी पहले की ट्रिप की डिटेल, पेमेंट डिटेल आदि के बारे में देख सकते हैं.
उबर के मुताबिक ड्राइवर और कस्टमर दोनों एक दूसरे को एक से 5 स्टार तक की रेटिंग दे सकते हैं. उबर का कहना है कि कस्टमर गाड़ी को कितना साफ छोड़कर जाते हैं, पीछे बैठने पर सीटबेल्ट लगाते हैं या नहीं, गाड़ी का दरवाजा कैसे बंद करते हैं और किस तरह का व्यवहार करते हैं, इन्हीं आधार पर ड्राइवर उनकी रेटिंग तय करते हैं. रेटिंग की कैलकुलेशन आपकी पिछली 500 ट्रिप का एवरेज रेटिंग के रूप में की जाती है.
ये भी पढ़ें- 10 लाख में खरीदें ये 7 सीटर SUV, carence, Ertiga समेत ये 3 ऑप्शन रहेंगे बेस्ट
इस तरह चैक करे रेटिंग
- उबर ऐप के सेटिंग मेन्यू में जाएं. यहां प्राइवेसी और फिर प्राइवेसी सेंटर टैप करें.
- क्या आप इस बात की समरी देखना चाहेंगे कि आप Uber का उपयोग कैसे करते हैं, तो टाइल देखने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें. इस पर क्लिक करें.
- सेक्सन तक नीचे स्क्रॉल करें अपना डेटा ब्राउज़ करें, रेटिंग ब्रेकडाउन देखने के लिए “माय रेटिंग देखें” पर टैप करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Tech news, Tech News in hindi, Uber