शुक्रवार यानी 14 जनवरी से कैरेबियाई धरती पर शुरू होने जा रहे U-19 विश्व कप में एक बार फिर युवा खिलाड़ियों को अपना जलवा बिखेरने का मौका मिलेगा। 16 देशों के इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम एक बार फिर सबसे प्रबल दावेदार के रुप में हिस्सा लेगी। यश ढुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम 15 जनवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया को ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका आयरलैंड और युगांडा के साथ रखा गया है। अंडर-19 विश्व कप के इतिहास की सबसे सफल टीम इंडिया ने 4 बार ये खिताब अपने नाम किया है। टीम ने साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में अंडर-19 विश्व कप जीता। जबकि साल 2006, 2016 और 2020 में आयोजित हुए टूर्नामेंट के में भारत उपविजेता रह चुका है।
आइये एक नज़र डालते हैं ICC U19 क्रिकेट विश्व कप के इतिहास और उसमें भारत के प्रदर्शन पर:
विजेता
साल 2000
साल 2000 में पहली बार भारतीय टीम ने इस खिताब को अपने नाम किया था। दो एशियाई टीमों के फाइनल में भारत ने मोहम्मद कैफ के नेतृत्व में फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया। टूर्नामेंट को पहली बार एशिया महाद्वीप में आयोजित किया गया था। भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह इस विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत मैन ऑफ द सीरीज चुने गए थे। जबकि टीम के कोच U-19 कोच रोजर बिन्नी थे।
साल 2000 में U-19 विश्व कप विजेता भारतीय टीम
साल 2008
साल 2008 में मलेशिया में आयोजित U-19 वर्ल्ड कप में भारत ने दूसरी बार खिताब जीता था। विराट कोहली की अगुवाई में टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 12 रन से शिकस्त दी थी। 2008 के वर्ल्ड कप में भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो तन्मय श्रीवास्तव थे। तन्मय ने 6 मैचों में 52 के औसत से तन्मय ने 262 रन बनाये थे। कप्तान विराट कोहली, मनीष पांडे और रविंद्र जडेजा जैसे कई बड़े सितारे डेव व्हाटमोर के मार्गदर्शन में खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।
साल 2008 में U-19 विश्व कप विजेता भारतीय टीम
साल 2012
साल 2012 U-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में उन्मुक्त चंद की कप्तानी पारी के बदौलत भारत ने तीसरी बार U-19 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। फाइनल मुकाबले में चंद की शानदार 111 रनों की पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। उन्मुक्त चंद को उनकी शानदारी पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब दिया गया था। कप्तान उन्मुक्त चंद और हनुमा विहारी जैसे कई सितारे कोच भरत अरुण के मार्गदर्शन में खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।
साल 2012 में U-19 विश्व कप विजेता भारतीय टीम
साल 2018
साल 2018 में भारत ने रिकॉर्ड चौथी बार U-19 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में टीम इंडिया बिना एक भी मैच गंवाए टूर्नामेंट जीतने में सफल रही। फाइनल में भारत ने कंगारू टीम को 8 विकेट से शिकस्त देकर यह खिताब अपने नाम किया था। इस अलावा टीम ने ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया पर 100 रन की और सेमीफाइनल में पाकिस्तान पर 203 रन की बड़ी जीत हासिल की थी। कप्तान पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल जैसे सितारे राहुल द्रविड के मार्गदर्शन में खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।
साल 2018 में U-19 विश्व कप विजेता भारतीय टीम
उपविजेता
साल 2006
साल 2006 में आयोजित किए गए इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, पीयूष चावला और इशांत शर्मा जैसे सितारे इस टीम का हिस्सा थे।
साल 2016
ईशान किशन की अगुआई में साल 2016 में भारतीय टीम उपविजेता रही थी। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। कप्तान इशान किशन, ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर जैसे सितारे इस टीम का हिस्सा थे।
साल 2020
प्रियम गर्ग की अगुआई में भारतीय टीम साल 2020 में एक बार खिताब जीतने से चूक गई। फाइनल मुकाबले में भारत को बांग्लादेश के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 178 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे उन्होंने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
अन्य संस्करणों में भारत का प्रदर्शन
साल 1988
साल 1988 में पहली बार आयोजित किए गए 8 टीमों के इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम 5वें स्थान पर रही थी। नयन मोंगिया, प्रवीण आमरे और वेंकटपति राजू जैसे सितारे इस टीम का हिस्सा थे।
साल 1998
साल 1988 में आयोजित किए गए 16 टीमों के इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम सुपर लीग में तीसरे स्थान पर रही थी। वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ और हरभजन सिंह जैसे सितारे इस टीम का हिस्सा थे।
साल 2002
साल 2002 में आयोजित किए गए इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। कप्तान पार्थिव पटेल, इरफान पठान और स्टुअर्ट बिन्नी जैसे सितारे इस टीम का हिस्सा थे।
साल 2004
साल 2004 में आयोजित किए गए इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। कप्तान अंबाती रायडू, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, आरपी सिंह और रॉबिन उथप्पा जैसे सितारे इस टीम का हिस्सा थे।
साल 2010
साल 2010 में आयोजित किए गए इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम छठे स्थान पर रही थी। मयंक अग्रवाल, केएल राहुल और जयदेव उनादकट जैसे सितारे इस टीम का हिस्सा थे।
साल 2014
साल 2010 में आयोजित किए गए इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम पांचवें स्थान पर रही थी। श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव और संजू सैमसन जैसे सितारे इस टीम का हिस्सा थे