Thursday, January 13, 2022
HomeखेलU19 World Cup 2022: प्रैक्टिस मैच में मिली हार के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई...

U19 World Cup 2022: प्रैक्टिस मैच में मिली हार के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कूपर कोनोली को हैं दमदार वापसी की उम्मीद


Image Source : TWITTER/@CRICKETWORLDCUP
 Cooper Connolly

Highlights

  • भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को अभ्यास मैच में नौ विकेट से हराया था
  • दो साल पहले अपनी मेजबानी में टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी ऑस्ट्रेलियाई टीम

भारत के हाथों अंडर 19 विश्व कप के अभ्यास मैच में शर्मनाक हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कूपर कोनोली को यकीन है कि उनकी टीम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगी। टूर्नामेंट 14 जनवरी से पांच फरवरी तक वेस्टइंडीज में खेला जायेगा। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को अभ्यास मैच में नौ विकेट से हराया था। 

दो साल पहले अपनी मेजबानी में टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल तक पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे कोनोली ने कहा ,‘‘ हमारी तैयारी अच्छी है। भारत के खिलाफ हार खतरे की घंटी रही लेकिन हम पहले मैच के लिये अच्छी तैयारी कर रहे हैं।’’ 

यह भी पढ़ें- U19 World Cup 2022: ग्रुप सी के शेड्यूल में हुआ बदलाव, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कारण लिया गया यह फैसला

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें वेस्टइंडीज को हराकर अच्छी शुरूआत करनी होगी। पिछले विश्व कप से ही हमारा लक्ष्य इस टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन का रहा है।’’ गत चैम्पियन बांग्लादेश ने अभ्यास मैच में जिम्बाब्वे को हराया। अब उन्हें रविवार को इंग्लैंड से ग्रुप ए का पहला मैच खेलना है। 

कप्तान रकीबुल हसन ने कहा ,‘‘ न्यूजीलैंड में हमारी सीनियर टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है जिससे हमें प्रेरणा मिलेगी। उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे।’’ 

यह भी पढ़ें- Ashes 2021-22 : पांचवें टेस्ट में ओपनिंग करेंगे उस्मान ख्वाजा, मार्कस हैरिस की प्लेइंग XI से हुई छुट्टी

 

पाकिस्तान के कप्तान कासिम अकरम ने भी कहा ,‘‘ हमारी सीनियर टीम ने यूएई में टी20 विश्व कप में जिस तरह का जुझारूपन दिखाया, उससे हमें प्रेरणा मिली है । यहां की पिचें कराची जैसी ही है जिनसे टर्न मिलेगा और हमें यहां के अनुरूप खुद को ढालने में मदद भी मिलेगी।’’





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular