एंटिगा. भारतीय अंडर-19 टीम वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को (India vs Bangladesh) 5 विकेट से रौंद दिया. टीम अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) से भिड़ेगी. टॉस हारकर पहले खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम 37.1 ओवर में 111 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टीम के 8 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके. 8वें नंबर पर उतरे एसएम महरोब ने 30 रन बनाकर स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया. तेज गेंदबाज रवि कुमार (Ravi Kuamar) ने 14 रन देकर 3 विकेट झटके. जवाब में भारत ने लक्ष्य को 30.5 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया. इसके साथ टीम ने 2020 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में बांग्लादेश से मिली हार का बदला भी ले लिया. बांग्लादेश ने तब 7 विकेट पर 170 रन बनाकर भारत को 3 विकेट से मात दी थी.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही. ओपनर बल्लेबाज हरनूर सिंह (0) दूसरे ओवर में चलते बने. जब वे आउट हुए तब टीम का खाता भी नहीं खुला था. उन्हें तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब ने आउट किया. इसके बाद दूसरे ओपनर अंगक्रिश रघुवंशी और उप-कप्तान शेख रशीद ने टीम को संभाला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े. अंगक्रिश 65 गेंद पर 44 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 7 चौके जड़े. रशीद ने 59 गेंद पर 26 रन बनाए.
जल्द गिरे 4 विकेट, पर मिली जीत
भारत का स्कोर एक समय एक विकेट पर 70 रन था. इसके बाद स्कोर 5 विकेट पर 97 रन हो गया. सिद्धार्थ यादव 6 और राज बावा शून्य पर आउट हुए. तेज गेंदबाज रिपन मोंडोल ने 4 विकेट लेकर मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश की. लेकिन कप्तान यश धुल ने नाबाद 20 और कौशल तांबे ने नाबाद 11 रन बनाकर भारत की जीत पक्की कर दी. तांबे ने छक्का लगाकर जीत दिलाई.
37 रन पर गंवा दिए थे 5 विकेट
इससे पहले बांग्लादेश के बल्लेबाज पारी की शुरुआत से ही लड़खड़ा गए थे. टीम ने 16वें ओवर तक सिर्फ 37 रन बनाए थे और 5 बड़े विकेट गंवा दिए थे. तेज गेंदबाज रवि कुमार ने शुरुआती 3 विकेट लिए. फिर बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल ने 2 विकेट लेकर बांग्लादेश को जोरदार झटका दिया. टीम का स्कोर एक समय 7 विकेट पर 56 रन था. ऐसे में उसका 100 रन तक पहुंचना मुश्किल था. लेकिन महरोब ने 6 चौके की मदद से 30 रन बनाए और 8वें विकेट के लिए जमान (16) के साथ 50 रन जोड़े. इस कारण टीम 100 रन का आंकड़ा छू सकी.
2 को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत
भारत की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार ने 7 ओवर में एक मेडन डाला और सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा विक्की ओस्तवाल ने 9 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. राजवर्धन हैंगरगेकर, कौशल तांबे और अंगक्रिश रघुवंशी को एक-एक विकेट मिला. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत 2 फरवरी को होगी. वहीं एक अन्य सेमीफाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा. फाइनल मैच 5 फरवरी को खेला जाना है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम 2010 के बाद से वर्ल्ड का का खिताब नहीं जीत सकी है. वहीं इंग्लैंड ने एकमात्र बार 1998 में टाइटल जीता था. अफगानिस्तान को अभी भी पहले खिताब का इंतजार है. वहीं भारत ने 2000, 2008, 2012 और 2018 में वर्ल्ड कप का खिताब जीता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Angkrish Raghuvanshi, Bangladesh, India under 19, Ravi Kumar, Team india, Under 19 World Cup, Yash Dhull