बारबाडोस. अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19) के ग्रुप राउंड के मुकाबले खत्म हो चुके हैं. क्वार्टर फाइनल की 8 टीमें भी तय हो गई हैं. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) दोनों ही टीमें अंतिम-8 में जगह बनाने में कामयाब रही हैं. ऐसे में सभी की नजर इस पर है कि आखिर दाेनों के बीच भिड़ंत कब होगी. भारत और पाकिस्तान दोनों ही ने अपने-अपने तीनों ग्रुप के मुकाबले जीते. ऐसे में दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा है. पाकिस्तान की टीम क्वार्टर फाइनल में 28 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया से जबकि भारत की भिड़ंत 29 जनवरी को बांग्लादेश से भिड़ेगी. 27 जनवरी को श्रीलंका की भिड़ंत अफगानिस्तान से जबकि 26 जनवरी को इंग्लैंड व साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगे.
भारत ने सबसे अधिक 4 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. ऐसे में उसे इस बार भी दावेदार माना जा रहा है. भारत यदि क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करता है तो सेमीफाइनल में उसकी भिड़ंत श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगी. यानी भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में नहीं भिड़ेंगे. दोनों ही टीमें अगर क्वार्टर और सेमीफाइनल मुकाबले जीतने में सफल रहीं तो वे फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगी. अब सभी चाहेंगे कि दोनों ही टीमें खिताबी मुकाबले में पहुंचें. फाइनल 5 फरवरी को होना है.
भारत 4 तो पाक 2 बार बना चैंपियन
अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास काे देखें तो यह टूर्नामेंट का 14वां सीजन है. भारत ने 4 तो पाकिस्तान ने 2 बार खिताब जीता है. भारत और पाकिस्तान इससे पहले 2006 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ चुकी हैं. पाकिस्तान ने यह मुकाबला 38 रन से जीता था. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 109 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय सिर्फ 71 रन बनाकर सिमट गई थी. अंडर-19 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच अब तक 10 बार भिड़ंत हुई है. दोनों को 5-5 मैच में जीत मिली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, IND vs PAK, India under 19, India Vs Pakistan, Team india, Under 19 World Cup