Tuesday, February 8, 2022
HomeखेलU19 WC: ATS अधिकारी खुद नहीं बन सके क्रिकेटर, बेटे को 3...

U19 WC: ATS अधिकारी खुद नहीं बन सके क्रिकेटर, बेटे को 3 की उम्र में खेल से जोड़ा, कहा- सपना पूरा


मुंबई. मुंबई में मानसून के मौसम में आयोजित होने वाले बेहद प्रतिस्पर्धी कांगा लीग में सैकड़ों क्रिकेटरों की तरह सुनील तांबे (Sunil Tambe) ने भी पेशेवर क्रिकेट में बड़ा नाम कमाने का सपना देखा था. महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) के सहायक आयुक्त तांबे को पता था कि यह एक कठिन रास्ता है, जिसमें सफलता की कोई गारंटी नहीं है. उन्होंने फिर शैक्षणिक क्षेत्र पर ध्यान शुरू किया. शनिवार की शाम को हालांकि उन्होंने अपने सपने को बेटे कौशल तांबे (kaushal Tambe) के जरिए पूरा किया. ऑफ स्पिनर कौशल ने इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) के फाइनल में एक विकेट लेकर भारत की जीत में योगदान दिया.

सुनील तांबे ने कहा, ‘मैंने मूल रूप से मुंबई के लिए विश्वविद्यालय स्तर और कांगा लीग स्तर की क्रिकेट खेली है, लेकिन मैं क्रिकेट में अपना करियर नहीं बना सका. मेरी इच्छा थी कि मेरा बेटा क्रिकेट में कुछ करे और उसने कर दिखाया.’ जब उनसे पूछा गया कि क्या कौशल को कभी उनके काम से चिंता हुई, जिसमें उन्हें अपराधियों का सामना करना पड़ता है तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, कौशल को कभी मेरी सुरक्षा की चिंता नहीं हुई.’

स्केटिंग से जोड़ा, ताकि खेल को समझे

यह तांबे का जुनून था कि वह अपने बेटे को क्रिकेटर बनने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने बताया, ‘जब वह साढ़े तीन साल का था, तो हमने उसे स्केटिंग में भर्ती कराया, ताकि खेलों में उसकी रुचि बढ़ सके. उसने 4 साल तक अच्छा प्रदर्शन किया और कई नेशनल मेडल जीते. जब वह 9 साल का था, तो हमने उन्हें क्रिकेट के प्रशिक्षण के लिए पीवाईसी में भर्ती कराया, जहां उसने पवन कुलकर्णी से बुनियादी चीजें सीखी.’

गेंदबाज के तौर पर एकेडमी में मिली जगह

उन्होंने बताया कि फिर हमने केडेंस क्रिकेट अकादमी (CCA) में उसके चयन के लिए आवेदन किया और उसे एक गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया. इस बारे में जब मैंने सुरेंद्र भावे (पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता और रणजी दिग्गज) और हर्षल पठान से पूछा कि उन्होंने उसे गेंदबाज के रूप में क्यों शामिल किया, तो उन्होंने कहा कि हम जानते हैं, वह अच्छी बल्लेबाजी करता है, लेकिन उसमें एक अच्छा स्पिनर बनने की क्षमता है. आज जो कुछ भी है, वह केडेंस की वजह से है.’

अंडर-16 कैटेगरी में जड़ा तिहरा शतक

कौशल तांबे के करियर के टर्निंग पॉइंट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘प्रसिद्ध एसपी कॉलेज में पढ़ने वाले कौशल को 2019 में अंडर-16 कैटेगरी में पश्चिम क्षेत्र का कप्तान नियुक्त किया गया. इसके बाद उसे एनसीए शिविर के लिए चुना गया, जहां उसे बहुत-सी चीजें सीखने को मिली और मुझे लगता है कि यह एक महत्वपूर्ण मोड़ था.’

यह भी पढ़ें: U19 के खिलाड़ी फेल ना हों, BCCI प्लानिंग बनाने में जुटा, वजह- वर्ल्ड चैंपियन कप्तान छोड़ चुका है देश

उन्होंने बताया कि कौशल ने आयु वर्ग क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. सुनील तांबे ने कहा, ‘उसने 2017 में सौराष्ट्र के खिलाफ 169 रन बनाए और फिर गुजरात के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा. वह अपने आयु वर्ग में ऐसा करने वाले राज्य का पहला क्रिकेटर है. उसके बाद अंडर-16 स्तर पर उसने तिहरा शतक बनाया, जो महाराष्ट्र के किसी खिलाड़ी के लिए एक इतिहास है. उसने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.’

Tags: BCCI, England, India under 19, Kaushal Tambe, Under 19 World Cup, Yash Dhull



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular