नई दिल्ली. अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 (Under 19 World Cup 2022) में पाकिस्तान ने अपने अभियान का विजयी आगाज किया. ग्रुप सी के मुकाबले में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे (Pakistan vs zimbabwe) पर 115 रन से बड़ी जीत हासिल की. वहीं ग्रुप डी के मुकाबले में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को 4 विकेट से हराकर लगातर दूसरी जीत दर्ज कर अपने विजयी सफर को बरकरार रखा. दिन के एक अन्य मुकाबले में ग्रुप डी में स्कॉटलैंड को वेस्टइंडीज के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. कैरेबियाई टीम की 2 मैचों में यह पहली जीत है.
पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित ओवर में 315 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज हसीबुल्लाह खान ने 135 रन की शानदार पारी खेली. हसीबुल्लाह ने अपनी तूफानी पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए. उनके अलावा इरफान खान ने भी 75 रन की आक्रामक पारी खेली. इन पारियों के दम पर पाकिस्तान टीम विपक्षी टीम को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने में कामयाब रही. पाकिस्तानी बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने अपना दम दिखाया और जिम्बाब्वे को 200 रन पर ही समेट दिया. अवैस अली ने 56 रन देकर 6 विकेट लिए.
दुनिथ की गेंदबाजी से आगे ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने
एक अन्य मुकाबले में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर ग्रुप डी में अपना दबदबा बनाए रखा. श्रीलंका की यह लगातार दूसरी जीत है और वो 4 अंकों के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 2 में से एक जीत के साथ 2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका की घातक गेंदबाजी के आगे महज 175 रन ही बना सकी. दुनिथ वेललेज ने 28 रन देकर 5 विकेट लिए. श्रीलंका ने 176 रन के लक्ष्य को 78 गेंद पहले 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
IPL 2022: हार्दिक पंड्या और राशिद खान को मिलेंगे 15-15 करोड़, अहमदाबाद ने 3 खिलाड़ी फाइनल किए
मेजबान वेस्टइंडीज को मिली पहली जीत
ग्रुप डी के एक और मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल करने में सफल हो गई. वेस्टइंडीज ने स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हराया. मेजबान इस जीत के साथ अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. कैरेबियाई बल्लेबाजों ने स्कॉटलैंड को 95 रन पर ही समेट दिया था. इसके बाद मेजबान ने 182 पहले ही 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Australia, Cricket news, Pakistan, Sri lanka, Under 19 World Cup