नई दिल्ली. कासिम अकरम के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान (Pakistan) ने अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) के 5वें स्थान के प्लेऑफ मैच में श्रीलंका को 238 रन से हरा दिया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कासिम के 80 गेंदों पर नाबाद 135 रन के दम पर 3 विकेट पर 365 रन बना लिए थे. कप्तान कासिम ने अपनी तूफानी पारी में 13 चौके और 6 छक्के जड़े. कासिम के अलावा हसीबुल्लाह खान ने 136 रन और मुहम्मद शहजाद ने 73 रन की शानदार पारी खेली.
366 रन के बड़े लक्ष्य के जवाब में श्रीलंकाई टीम 127 रन पर ही सिमट गई. श्रीलंकाई बल्लेबाज कासिम अकरम की घातक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाए. कासिम ने 37 रन पर 5 विकेट लिए. श्रीलंका की तरफ से विनुजा रनपुल ने नाबाद 53 रन बनाए. वहीं कप्तान दुनिथ ने 40 रन बनाए. विनुजा और दुनिथ के अलावा सदिशा राजपक्षे 16 ही दोहरे आंकड़े को पार कर पाए.
दिन का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच 7वें स्थान के लिए खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 293 रन बनाए. अरिफुल इस्लाम ने 102 रन की बेहतरीन पारी खेली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Pakistan, Sri lanka, Under 19 World Cup