Thursday, January 20, 2022
HomeखेलU19 WC: पहले ठोके तूफानी 93 रन, फिर लिए 3 विकेट, कप्‍तान...

U19 WC: पहले ठोके तूफानी 93 रन, फिर लिए 3 विकेट, कप्‍तान ने इंग्‍लैंड को दिलाई 106 रन से जीत


नई दिल्‍ली. अंडर 19 वर्ल्‍ड कप (Under 19 World Cup) के 11वें मैच में इंग्‍लैंड ने 106 रन से बड़ी जीत हासिल की. इंग्‍लैंड ने कनाडा को बुरी तरह शिकस्‍त दी. इंग्लिश कप्‍तान टॉम प्रीस्‍ट इस जीत के हीरो रहे, जिन्‍होंने पहले 93 रन की तूफानी पारी खेली, फिर 38 रन देकर 3 विकेट लिए. दिन के अन्‍य मुकाबलों में साउथ अफ्रीका ने युगांडा को 121 रन और अफगानिस्‍तान ने पापुआ न्‍यू गिनी को 135 रन से हराया. अफगानिस्‍तान ने इसी के साथ टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया.

दिन के पहले मैच की बात करें तो इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 320 रन बनाए. कप्‍तान टॉम प्रीस्‍ट के अलावा जॉर्ज थॉमस ने 52 रन और जॉर्ज बेल ने 57 रन बनाए. कनाडा के कैरव शर्मा ने 51 रन पर 3 विकेट लिए. हालांकि कनाडा के बल्‍लेबाज इंग्लिश अटैक के सामने ज्यादा समय तक टिक नहीं पाए और टीम 48.1 ओवर में 214 रन पर ही सिमट गई. कनाडा के लिए सबसे ज्‍यादा 44 रन गुरनेक जोहल सिंह ने बनाए.

साउथ अफ्रीका ने खोला जीत का खाता
दिन के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने युगांडा ने 121 रन से मात देकर टूर्नामेंट में अपना खाता खोला. पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. जॉर्ज वैन की अगुआई वाली साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 231 रन बनाए. डेविड ब्रेविस ने 104 रन की शानदार पारी खेली. उन्‍होंने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्‍का लगाया. युगांडा ने जुमा मियाजी ने 33 रन पर 3 विकेट लिए. साउथ अफ्रीका के दिए 232 रन के लक्ष्‍य के जवाब में युगांडा की टीम 110 रन पर ही सिमट गई. साउथ अफ्रीका के सातों गेंदबाजों को सफलता मिली.

IND vs SA: कगिसो रबाडा वनडे सीरीज से बाहर, टीम इंडिया को मिली बड़ी राहत

Legends League Cricket 2022: वीरेंद्र सहवाग बने कप्तान, फिर शोएब अख्तर की गेंदों पर लगेंगे छक्के

अफगान टीम का विजयी आगाज 
दिन के तीसरे मुकाबले में अफगानिस्‍तान ने पापुआ न्‍यू गिनी को 135 रन से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया. पापुआ न्‍यू गिनी के गेंदबाजों ने अफगान टीम को 200 रन पर समेट दिया था. कटेनालकी सिंगियो ने 18 रन पर 4 विकेट लिए. अफगान के लिए कप्‍तान सुलीमान साफी ने 62 रन की पारी खेली. 201 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पापुआ को अफगान के गेंदबाजों ने 65 रन पर ही समेट दिया. इजहारुलहक नवीद ने 14 रन पर 3 विकेट लिए.

Tags: Cricket news, England, South africa, Under 19 World Cup



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular