नई दिल्ली. भारतीय टीम ने अंडर-19 एशिया कप (U-19 Asia Cup) में विजयी आगाज किया. टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने यूएई को 154 रनों के बड़े अंतर से मात दी. भारत के लिए हरनूर सिंह (Harnoor Singh) ने शानदार शतकीय पारी खेली. पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 282 रन बनाए. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और यूएई टीम की पारी 34.3 ओवर में मात्र 128 रन पर समेट दी.
हरनूर ने 130 गेंद में 120 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके जड़े. कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) ने 68 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 63 रन जोड़े. राजवर्धन हंगर्गेकर ने 23 गेंद में नाबाद 48 रन बनाए. उन्होंने अपनी नाबाद पारी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े. भारत के 2 बल्लेबाज रन आउट हुए जबकि यूएई के आलीशान शराफु ने 2 विकेट झटके.
इसे भी देखें, यश ढुल अंडर-19 वर्ल्ड कप में संभालेंगे भारतीय टीम की कमान, जानिए- दिल्ली के क्रिकेटर के बारे में सब-कुछ
यूएई ने 9 गेंदबाजों को आजमाया लेकिन भारत को बड़ा स्कोर बनाने से नहीं रोक सके. जवाब में मेजबान टीम 34.3 ओवर में 128 रन पर आउट हो गई. हंगर्गेकर ने 3 विकेट लिए जबकि गर्व सांगवान, विकी ओसवाल और कौशल तांबले को 2-2 विकेट मिले. भारत को अब शनिवार को पाकिस्तान से खेलना है. अन्य मैचों में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को चार विकेट से और श्रीलंका ने कुवैत को 274 रन से हराया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asia cup, Cricket news, Indian cricket