नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें अंडर-19 वर्ल्ड कप (India vs England U-19 World Cup Final) के फाइनल में शनिवार, 5 फरवरी को आमने सामने होंगी. यश धुल (Yash Dhull) की अगुआई वाली टीम इंडिया ने मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. भारत की ‘यंगिस्तान’ ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया, वहीं इंग्लैंड की टीम ने अफगानिस्तान को हराकर 24 साल बाद आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है.
4 बार की चैंपियन भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. भारत की तरह इंग्लैंड की टीम भी अभी तक अजेय है. दोनों टीमों ने अभी तक अपने सभी पांचों मैच जीते हैं. टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. भारत ने सभी मैच एकतरफा जीते हैं.
इसे भी देखें, विराट कोहली ने अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले युवा क्रिकेटरों को दिया ‘गुरु-मंत्र’
दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से मात दी, वहीं सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को कड़े मुकाबले में 15 रन से हराया. फाइनल मुकाबले में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, जो अकेले अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं:-
बड़ी पारी खेल सकते हैं यश
भारतीय कप्तान यश धुल (Yash Dhull) की नजर खिताबी मुकाबले में बड़ी पारी खेलने पर होगी. तीन मैचों में ढुल ने 106 की औसत से कुल 212 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 89.83 रहा है. विराट कोहली को अपना आदर्श मानने वाले दिल्ली के यश ढुल ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. इससे पहले, यश ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 89 रन बनाए थे.
जबरदस्त फॉर्म में हैं ओपनर रघुवंशी
अंगक्रिश रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) इस समय गजब की फॉर्म में हैं. दिल्ली में जन्मे रघुवंशी इस टूर्नामेंट में 55.60 की औसत से अभी तक कुल 278 रन जोड़ चुके हैं. वह टीम इंडिया की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अभिषेक नायर को अपना गुरु मानने वाले रघुवंशी इस टूर्नामेंट में1 शतक और एक अर्धशतक ठोक चुके हैं. उन्होंने युगांडा के खिलाफ सेंचुरी जबकि आयरलैंड के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाई थी. फाइनल में रघुवंशी टीम को शानदार शुरुआत दिलाना चाहेंगे.
इंग्लैंड के मजबूत स्तंभ हैं कप्तान टॉम प्रेस्ट
इंग्लैंड के पास टॉम प्रेस्ट (Tom Prest) के तौर पर एक बेहतरीन कप्तान है, जो 5 मैचों में 292 रन बना चुका है. प्रेस्ट ने इस दौरान 73 की औसत से रन बटोरे हैं. 103.91 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले प्रेस्ट यूएई के खिलाफ शतक और कनाडा के खिलाफ अर्धशतक जड़ चुके हैं. प्रेस्ट मिडल ऑर्डर में इंग्लैंड को मजबूती देते हैं. वह एंकर की भूमिका निभाने में सक्षम हैं.
स्पिनर विकी ओस्तवाल झटक चुके हैं 12 विकेट
भारत के पास विकी ओस्तवाल (Vicky Ostwal) के तौर पर एक बेहतरीन लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं. ओस्तवाल 5 मैचों में 12 विकेट झटक चुके हैं. इस दौरान उनकी गेंदबाजी औसत 21.60 रही है जबकि इकोनोमी रेट 3. 39 प्रति ओवर रहा है. लेफ्ट आर्म स्पिनर ओस्तवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 3 विकेट चटकाए थे, वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे. ऐसे में ओस्तवाल फाइनल में भारत लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.
मल्टी-यूटिलिटी क्रिकेटर हैं जैकब बेथेल
जैकब बेथेल (Jacob Bethell) मल्टी- यूटिलिटी क्रिकेटर हैं. बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन करने वाले बेथेल से इंग्लैंड को बहुत उम्मीदें हैं. जैकब ने इस टूर्नामेंट में 2 हाफ सेंचुरी लगाई है। इसके अलावा वह 3 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं. बतौर बाएं हाथ के ओपनर बेथेल खिताबी मुकाबले में भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Angkrish Raghuvanshi, Cricket news, Hindi Cricket News, India under 19, Under 19 World Cup, Vicky Ostwal, Yash Dhull