नई दिल्ली. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 8वीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup-2022) के फाइनल में जगह बना ली है. अब खिताब के लिए उसका मुकाबला शनिवार 5 फरवरी को इंग्लैंड से होगा. इस बड़े मुकाबले से पहले सीनियर टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने युवा क्रिकेटरों से वीडियो कॉल पर बातचीत की और उन्हें कुछ टिप्स भी दिए. विराट अपनी कप्तानी में भारत को साल 2008 में अंडर-19 चैंपियन बना चुके हैं.
भारतीय अंडर-19 टीम के मौजूदा सदस्य कौशल तांबे और राजवर्धन हैंगरगेकर ने विराट कोहली के साथ बातचीत का वीडियो ग्रैब इंस्टाग्राम स्टोरी के तौर पर पोस्ट किया. हैंगरगेकर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘विराट कोहली भैया के साथ बातचीत करना वाकई अच्छा था. आपसे जीवन और क्रिकेट के बारे में कुछ महत्वपूर्ण चीजें सीखीं जो हमें आने वाले समय में बेहतर बनाने में मदद करेंगी.’
इसे भी देखें, भारत रिकॉर्ड 5वीं बार जीत पाएगा ट्रॉफी? जानिए- टीम का अब तक का सफर
वहीं, कौशल तांबे ने विराट को सर्वकालिक महानतम खिलाड़ी (GOAT) बताया. उन्होंने लिखा, ‘फाइनल से पहले GOAT से कुछ मूल्यवान सुझाव.’ अंडर-19 वर्ल्ड कप-2022 का फाइनल मैच एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में 5 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. यश धुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से हराकर फाइनल का टिकट कटाया. भारत की नजरें 5वीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने पर हैं.
एंटीगा के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम एक समय 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन कप्तान यश धुल और उप-कप्तान शेख रशीद ने टीम को संभाला और दोहरी शतकीय साझेदारी की. यश ने 110 रन बनाए जबकि शेख रशीद शतक से मात्र 6 रन से चूक गए. भारत ने 5 विकेट खोकर 290 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 41.5 ओवर में 194 रन पर सिमट गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Hindi Cricket News, Kaushal Tambe, U-19 WC, Under 19 World Cup, Virat Kohli