नई दिल्ली. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) अपने मैसेजिंग सेक्शन में लगातार नए फीचर्स शामिल कर रहा है. पिछले साल ट्वीटर ने किसी ट्वीट को एकसाथ 20 कॉन्टैक्ट्स को मैसेज की तरह भेजने और टाइमस्टैंप हटाने जैसे फीचर्स दिए थे. अब कंपनी ने यूजर्स को डायरेक्ट मैसेज (DM) सेक्शन में नया फीचर (Twitter New Feature) जोड़ा है. इस फीचर की मदद से अब यूजर्स छह कॉन्टैक्ट्स को पिन कर पाएंगे. यानी कि अब जरूरी कॉन्टैक्ट्स द्वारा भेजे गए मैसेज सबसे ऊपर दिखेंगे.
ट्विटर ने अपने आधिकारिक अकाउंट से इस फीचर की घोषणा की है. कंपनी ने ट्वीट में लिखा, “अपने पसंदीदा DM कन्वर्सेशंस को आसानी से ऐक्सेस करने के लिए पिन करें! अब आप छह कन्वर्सेशंस तक को अपने DM इनबॉक्स में सबसे ऊपर पिन कर सकते हैं.” बता दें कि इससे पहले तक यूजर्स केवल एक कन्वर्सेशन डायरेक्ट मैसेज सेक्शन में सबसे ऊपर पिन कर सकते थे. यह फीचर iOS, Android और Web तीनों के लिए आया है.
Share Market में गिरावट का ट्रेंड साल 2000 जैसा, इस दिग्गज निवेशक को है बाजार क्रैश होने का डर
इस फीचर की मदद से अब यूजर्स छह कॉन्टैक्ट्स को पिन कर पाएंगे. यानी कि अब जरूरी कॉन्टैक्ट्स द्वारा भेजे गए मैसेज सबसे ऊपर दिखेंगे.
ऐसे करें प्रयोग (How To Use Twitter Pin Featuer)
- कोई चैट या डायरेक्ट मैसेज (DM) पिन करने के लिए सबसे पहले मैसेज बॉक्स में जाएं.
- चैट पर टैप कर उसे दाईं ओर स्लाइड करें.
- अब पिन फीचर दिखाई देगा. इस पिन बटन पर टैप करें.
- आपकी चैट पिन हो गई है और सबसे ऊपर दिखाई देगी.
- ऐसे ही आप 6 कन्वर्सेशन को पिन कर सकते हैं.
पहले भी हो चुके हैं बदलाव
ट्विटर लगातार अपने यूजर्स को नए-नए फीचर्स दे रहा है. पिछले साल ट्विटर ने DM के इनबॉक्स में कुछ बदलाव किए थे. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने पेटीएम के साथ साझेदारी की है और यूजर्स को इसका इंटीग्रेशन ट्विटर में मिल रहा है. अब यूजर्स अपने पसंदीदा क्रिएटर को टिप्स देने के लिए पेटीएम ई-वॉलेट की की सहायता ले सकते हैं.
जल्द आ सकता है आर्टिकल फीचर (Twitter Articles)
अब कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि ट्विटर (Twitter) अपने यूजर्स को जल्द ही एक नया फीचर देने वाला है जिसकी मदद से यूजर्स ट्विटर (Twitter User) पर लंबे आर्टिकल (Long Articles) लिख पाएंगे. इस फीचर को रिवर्स इंजीनियर जेन मांचुंग वोंग (Jane Manchung Wong) ने स्पॉट कुछ दिन पहले ही स्पॉट किया था. वोंग ने ट्विटर आर्टिकल का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. परंतु, उन्होंने इस नये फीचर के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी थी. गैजेट एनालिस्ट का कहना है कि इस नए फीचर में यूजर्स के इंटरेक्ट करने के तरीकों को पूरी तरह बदलने की क्षमता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Portable gadgets, Tweet, Twitter, मोबाइल-टेक