Thursday, November 18, 2021
Homeटेक्नोलॉजीTwitter लाया नया अपडेट, ऑटो-रिफ्रेश टाइमलाइन फीचर हटाया

Twitter लाया नया अपडेट, ऑटो-रिफ्रेश टाइमलाइन फीचर हटाया


Twitter Auto-Refresh Timeline Feature: माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) को कंपनी द्वारा अपडेट किया गया है. इसके साथ ही अब ट्विटर से ऑटो-रिफ्रेश फीचर को हटा दिया गया है यानी अब ट्वीटर टाइमलाइन ऑटोमैटिक रिफ्रेश नहीं हुआ करेगी. यूजर को अब खुद ही टाइमलाइन रिफ्रेश करनी होगी, तभी नए नए ट्वीट लोड होंगे. यह आपको कब करना है या नहीं, यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है. ट्विटर खुद से इसे रिफ्रेश नहीं करेगा.

यूजर्स को हो रही थी परेशानी
दरअसल, शिकायते थीं कि ट्विटर पर अक्सर ट्वीट मिड-रीड से गायब हो जाते थे. यह यूजर की टाइमलाइन ऑटोमैटिक रूप से रिफ्रेश होने पर होता था. इसके बाद पुराना ट्वीट नीचे चला जाता था और नए ट्वीट ऊपर आ जाते थे. ऐसे में अगर कोई यूजर टाइमलाइन पर ट्वीट पढ़ रहा होता था, तो उसे परेशानी का सामना करना पड़ता था. लेकिन, अब ट्विटर ने यूजर्स को होने वाली इस समस्या का समाधान कर दिया है.

सितंबर में लिया था समस्या का संज्ञान
कंपनी ने सितंबर में पहली बार इस समस्या का संज्ञान लिया था और कहा था कि इसे सही करने के लिए काम कर रहे हैं. कंपनी ने कहा था कि वह प्लेटफॉर्म के वेब वर्जन को अपडेट करेगी ताकि जब यूजर ट्वीट पढ़ रहे हों तो वह अपने आप गायब न हो जाए. गौरतलब है कि ट्विटर के आईओएस (iOS) और एंड्रॉयड ऐप में ऐसा नहीं होता था, यहां यूजर्स की टाइमलाइन खुद ही रीफ्रेश करनी होता थी.

इमेज क्रॉप नहीं करेगा ट्विटर
बता दें कि ट्विटर साल की शुरुआत में मोबाइल पर फुल-साइज इमेज प्रीव्यू फीचर शुरू किया था और अब कंपनी ने ट्विटर के वेब वर्जन में किसी भी इमेज को ऑटो क्रॉप करने वाले ऑप्शन को हटाने का ऐलान भी कर दिया है. अब यूजर्स को पूरी इमेज, बिना क्रॉप किए दिखाई दिया करेगी यानी ट्विटर वेब पर अपलोड की गई इमेज बिल्कुल उसी साइज में दिखेगी जिस साइज में यूजर ने अपलोड की होगी.

ये भी पढ़ें-

WhatsApp New Feature : कंप्यूटर पर WhatsApp यूज करना हुआ और आसान, कंपनी ने लॉन्च किया वॉट्सऐप विंडो ऐप, इस तरह कर सकते हैं डाउनलोड

Amazon Deal: ये हैं  5 स्टार रेटिंग वाले सबसे सेफ और एनर्जी एफिशियेंट गीजर, एमेजॉन पर ऑफर में मिल रहे हैं 8 हजार से भी कम में



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular