नई दिल्ली. माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ने हाल ही में डिजिटल पेमेंट एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी पेटीएम (Paytm) से समझौता किया है. इस डील के तह ट्विटर यूजर टिप्स फीचर (Tips Feature) का उपयोग करने के लिए पेटीएम के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. यह सुविधा यूजर्स को पेटीएम यूपीआई (Paytm UPI), पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet), पेटीएम पोस्टपेड (Paytm Postpaid), डेबिट और क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के जरिए पेमेंट करने का ऑप्शन देती है.
बता दें कि ट्विटर ट्रांजैक्शन की सुविधा के लिए पहले से ही क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) और रेजरपे गेटवे (Razorpay Gateway) ऑप्शन का इस्तेमाल कर रही है. ट्विटर ने पिछले साल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए टिप्स फीचर की शुरुआत की थी. उससे पहले उसने आईओएस यूजर्स के लिए यह फीचर लॉन्च किया था. भारत में 18 साल और इससे ज्यादा उम्र का कोई भी एंड्रॉयड या आईओएस यूजर्स इटिप्स फीचर का इस्तेमाल कर सकता है.
ये भी पढ़ें- अब Twitter भी देगा Facebook की तरह जमकर लिखने की सुविधा, जल्द आएगा नया फीचर
क्या है टिप्स फीचर?
टिप्स फीचर के जरिए कोई कंटेंट क्रिएटर्स किसी यूजर्स से टिप ले सकता है. टिप्स फीचर उसके मोनेटाइजेशन का ही एक हिस्सा है.
क्या है इसका मकसद?
टिप्स फीचर ट्विटर के यूजर्स को पैसे कमाने का मौका देता है. यूजर्स किसी दूसरे यूजर्स के क्रिएशन या बिजनेस से खुश होकर उन्हें पैसे भेज सकते हैं. शुरुआत में ट्विटर ने इस फीचर के लिए रेजरपे के साथ समझौता किया था. लेकिन इस फीचर का दायरा बढ़ाने के लिए उसने पेटीएम से समझौता किया है. दरअसल, पेटीएम का यूजर बेस बहुत बड़ा है. इस वजह से ज्यादा लोग ट्विटर पर टिप्स फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे.
टिप्स फीचर का कैसे करें इस्तेमाल?
>> टिप्स फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने प्रोफाइल में इसे ऐड (Add) करना होगा.
>> आप अपने एडिट प्रोफाइल पर जाएं. एडिट प्रोफाइल पर टैप करें.
>> पेज के नीचे स्क्रॉल करें और टिप्स पर टैप करें.
>> फिर अलाउ टिप्स ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
>>अब आपको पेमेंट प्लेटफॉर्म को सेलेक्ट करना होगा.
>> ध्यान रखें टिप्स फीचर जोड़ने के लिए आपको अपने मोबाइल में ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल करना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |