Friday, April 15, 2022
HomeगैजेटTwitter पर स्कैम पोस्ट करने वाले क्रिप्टो बॉट्स को हटाना चाहते हैं...

Twitter पर स्कैम पोस्ट करने वाले क्रिप्टो बॉट्स को हटाना चाहते हैं Elon Musk


अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के फाउंडर Elon Musk ऐसे क्रिप्टो बॉट्स को हटाना चाहते हैं जो Twitter पर स्कैम पोस्ट करते हैं। मस्क ने हाल ही में माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter को 43 अरब डॉलर में खरीदने का प्रपोजल दिया था। मस्क को आशंका है कि सायबर अपराधी ट्विटर का इस्तेमाल कम जानकारी रखने वाले इनवेस्टर्स को ठगने के लिए कर रहे हैं। मस्क की नेटवर्थ 300 अरब डॉलर से अधिक की है। उनके पास अभी ट्विटर में 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है और ट्विटर में वह सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं। 

मस्क ने हाल ही में एक TED Talk में कहा, “मैं जितने क्रिप्टो स्कैम देखता हूं अगर उनमें से प्रत्येक के लिए मैं एक Dogecoin रखता तो मेरे पास लगभग 100 अरब Dogecoin हो जाते। मेरे लिए एक बड़ी प्रायरिटी ट्विटर पर स्पैम और स्कैम बॉट्स को हटाना होगी” मस्क के ट्विटर को खरीदने की पेशकश करने से ग्लोबल क्रिप्टो कम्युनिटी उत्साहित है। मोबाइल पेमेंट ऐप Strike के CEO Jack Mallers ने कहा कि मस्क के पास ट्विटर पर पेमेंट से जुड़े एक्सपीरिएंस में बिटकॉइन सहित क्रिप्टोकरेंसीज के साथ एक बड़ा बदलाव करने का मौका है। इस सप्ताह  की शुरुआत में मस्क ने ट्विटर को खरीदने का फैसला किया था। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि ट्विटर ब्लू सर्विसेज लेने के लिए पेमेंट के विकल्प के तौर पर Dogecoin हो सकता है। 

Twitter Blue को पिछले वर्ष पेश किया गया था। यह कि एक मंथली सर्विस है। यह अमेरिका, न्यूजीलैंड, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध है। इस सर्विस के तौर पर ट्विटर ग्राहकों को उनकी टाइमलाइन से एड्रेस से निजात देता है, 20 सेकंड की समयसीमा के अंदर ट्वीट एडिट करने और एक ट्वीट को पूरी तरह से अनडू करने के अलावा कुछ अन्य ऑप्शन भी मिलते हैं। मस्क अपने लगभग 8.13 करोड़ फॉलोअर्स को ट्विटर पर अपडेट देखना चाहते हैं। मस्क ने ट्वीट कर कहा था कि ट्विटर ब्लू की स्पेशल सर्विस के लिए पेमेंट करने वाले यूजर्स को ‘पब्लिक फिगर’ और ‘ऑफिशियल अकाउंट’ चेकमार्क के जरिए साइड-लाइन बॉट्स से अलग ऑथेंटिकेशन चेकमार्क प्राप्त करना होगा।

इसके साथ ही मस्क का कहना था कि ट्विटर ब्लू की फीस स्थानीय करेंसी के अनुपात में होनी चाहिए और विकल्प के तौर पर Dogecoin का इस्तेमाल किया जा सकता है। मस्क इससे पहले भी Dogecoin को लोगों के क्रिप्टो के तौर पर बता चुके हैं। अमेरिका में क्रिप्टो करेंसी रखने वाले लगभग 33 प्रतिशत लोगों के पास Dogecoin होने का अनुमान है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular