Tuesday, February 22, 2022
HomeगैजेटTwitter पर पॉपुलर Binancecat थीम निकली पॉपुलर मीमटोकन Catecoin, देगा 100 गुना...

Twitter पर पॉपुलर Binancecat थीम निकली पॉपुलर मीमटोकन Catecoin, देगा 100 गुना रिटर्न!


Twitter पर पिछले कुछ महीनों से एक मीम कॉइन ट्रेंड लगातार बढ़ता हुआ देखा जा रहा है जिसे #Binance के नाम से जाना जाता है। इसी के साथ आजकल एक नया मीम कॉइन सुर्खियों में है जिसे Catecoin (कैटकॉइन) कहा जाता है। डॉजकॉइन जैसे डॉग थीम पर बने डिजिटल कॉइन के बाद शिबा इनु भी डॉग थीम पर आधारित मीम टोकन बना जो तेजी से बढ़ा। अब ऐसी ही तेजी कैटकॉइन में देखी जा रही है जो कि कैट थीम पर आधारित मीम क्रिप्टोकरेंसी है। निवेशक अब नई मीम कॉइन थीम की ओर बढ़ रहे हैं। अब जानकारी निकल कर सामने आई है कि पॉपुलर Binancecat ट्विटर थीम पॉपुलर मीम कॉइन Catecoin ही है। 2022 में इसके लिए संभावना जताई गई है कि यह बहुत बड़ा रिटर्न दे सकता है। 

Catecoin एक मीम आधारित डिजिटल टोकन है। यह DeFi से लेकर Play-to-Earn और NFTs तक लेटेस्ट जेनरेशन यूटिलिटी उपलब्ध करवाने वाला कॉइन है। बिल्लियों की बढ़ती लोकप्रियता के मद्देनजर यह कॉइन सोशल मीडिया पर जल्द ही सबसे पॉपुलर कॉइन्स में शामिल हो गया है। आज की तारीख में Catecoin के ट्विटर अकाउंट पर 80 हजार फॉलोअर्स हैं। 

पिछले साल से लेकर अब तक डॉगकॉइन और शीबा इनु में जबरदस्त ग्रोथ देखी गई। दोनों ही मीम क्रिप्टोकरेंसी हिट साबित हुईं। तब से ही मीमकॉइन निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हो चुके हैं। इसलिए ये शुरुआत से ही तेजी से ऊपर बढ़ते हैं। अगर शुरुआती दौर में ही इनमें निवेश किया जाता है तो ये बड़ा रिटर्न देते हैं। इंटरनेट पर पालतू जानवरों में अब बिल्लियां अधिक लोकप्रिय दिखाई देती हैं। इसलिए वर्तमान में टॉप 100 में डॉग थीम वाले टोकन ज्यादा नहीं हैं। इस लिहाज से बहुत संभव है कि इस साल कैटकॉइन के सितारे सबसे ज्यादा चमकते दिखाई दे सकते हैं और यह साल का सबसे पॉपुलर मीमकॉइन बन सकता है।  

एक्सपर्ट्स का कहना है कि कैटकॉइन में 100 गुना तक रिटर्न देने की क्षमता है जो कि कई कारकों पर निर्भर करती है। यह कॉइन कई तरह की यूटिलिटी ऑफर करता है। डॉजकॉइन और शिबा इनु जैसे मीम क्रिप्टोकरेंसी टोकनों का इस्तेमाल सीमित है। आप इन्हें दूसरी सर्विसेज के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं जबकि कैटकॉइन के साथ ऐसा नहीं है। इस टोकन का इस्तेमाल प्ले-टू-अर्न, एनएफटी और मेटावर्स फंक्शन में भी किया जा सकता है। इतना ही नहीं, जब होल्डर इसका इस्तेमाल किसी ट्रांजैक्शन में करता है तो 2 प्रतिशत रिटर्न के रूप में मिलता है। इन सभी फीचर्स को देखते हुए यह 2022 का सबसे पॉपुलर मीमकॉइन बन सकता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Hemant Kumar
Hemant Kumar is Senior Sub-Editor at Gadgets 360 and writes on various tech subjects like apps, gaming, mobiles, PCs, and wearables. Apart from that, he also works on web … और भी »

संबंधित ख़बरें



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular