Friday, February 11, 2022
HomeगैजेटTwitter पर आ रहा TikTok जैसा फीचर, वीडियो में भेज सकेंगे रिएक्‍शन

Twitter पर आ रहा TikTok जैसा फीचर, वीडियो में भेज सकेंगे रिएक्‍शन


ट्विटर (Twitter) यूजर्स को आने वाले वक्‍त में एक रोचक ‘टिकटॉक’ फीचर मिल सकता है। इसके तहत लोग किसी ट्वीट पर फोटो और वीडियो के साथ रिएक्‍ट कर सकेंगे। इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने ‘कोट ट्वीट विद रिएक्शन’ फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। यह यूजर्स को ट्वीट के साथ वीडियो रिएक्शन पोस्ट करने की सुविधा देता है। यूजर्स रीट्वीट मेनू से ‘कोट ट्वीट विद रिएक्‍शन’ आइकन पर टैप कर सकते हैं। उसके बाद यूजर्स किसी भी ट्वीट पर फोटो और वीडियो के साथ रिएक्‍शन दे सकेंगे। इसमें मूल ट्वीट एम्‍बेड होगा। ट्विटर इसे ‘ट्वीट टेक’ कह रहा है। यह फंक्‍शन टिकटॉक से मिलता है, जिसमें वीडियो रिप्‍लाई किए जा सकते हैं। ट्विटर ने कन्‍फर्म किया है कि नए फीचर को iOS पर टेस्‍ट किया जा रहा है।

ट्विटर सपोर्ट टीम ने 7 जनवरी को नए फीचर की टेस्टिंग के बारे में जानकारी दी। जैसा कि बताया जा चुका है, यूजर्स किसी ट्वीट पर कस्‍टमाइज वीडियो रिएक्‍शन दे सकेंगे। जब भी कोई यूजर ‘कोट ट्वीट विद रिएक्‍शन’ ऑप्‍शन पर क्लिक करेगा तो यह उन्हें एक स्क्रीन पर ले जाएगा। यहां यूजर एम्बेड किए गए ट्वीट के साथ फोटो या वीडियो जोड़ सकते हैं। ट्विटर के एक अधिकारी ने इस फीचर को समझाने के लिए एक रिएक्‍शन कोट ट्वीट किया है। 

लगभग पांच महीने पहले ऐसे ही एक फीचर ‘फ्लीट्स’ को बंद करने की घोषणा के बाद ‘कोट ट्वीट विद रिएक्शन’ फीचर आ रहा है। 

‘फ्लीट्स’ फीचर इंस्टाग्राम स्टोरीज के जैसा था। इसमें यूजर्स अपनी गैलरी से स्क्रीनशॉट, फोटो या वीडियो लेकर ट्वीट शेयर कर सकते थे। इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह इस फीचर में भी 24 घंटों के बाद ट्वीट गायब हो जाते थे। लॉन्चिंग के 8 महीने बाद पिछले साल अगस्त में फ्लीट को बंद कर दिया गया था। कंपनी ने कहा था कि उसने इस फीचर से लोगों की संख्‍या बढ़ने की उम्‍मीद की थी, जो नहीं बढ़ी। 

इसके बाद से ही माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट- टिकटॉक, क्लबहाउस और मेटा के स्वामित्व वाले फेसबुक-इंस्‍टाग्राम को टक्कर देने के लिए कई नए फीचर्स ला रही है। हाल ही में ट्विटर ने चुनिंदा देशों में टिकटॉक जैसा एक्सप्लोर टैब शुरू किया है। इसकी मदद से यूजर ट्विटर पर टॉप ट्रेंडिंग कंटेंट को जल्‍दी देख सकते हैं। वीडियो, इमेज और टेक्‍स्‍ट आधिारित ट्वीट को वर्टिकल देखने के लिए यूजर स्‍वाइप भी कर सकते हैं। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular