नई दिल्ली. ट्विटर (Twitter) अपने यूजर्स को कन्वर्सेशन (Twitter conversation) से जुड़ा एक नया फीचर (Twitter New Feature) देने जा रहा है. अभी तक यूजर किसी ट्वीट (Tweet) में स्वयं को टैग (Tag On Twitter) करने पर अनटैग नहीं हो पाते हैं. लेकिन, नया फीचर उन्हें ऐसा करने में सक्षम बनाएगा. इस फीचर की सहायता से यूजर्स अनचाहे ट्वीट से खुद को अनटैग कर पाएंगे.
द वर्ज (The Verge) ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इसके बारे में बताया है. इस फीचर का नाम लीव दिस कन्वर्सेशन बताया जा रहा है. The Verge ने अपनी रिपोर्ट में ‘लीव दिस कन्वर्सेशन’ फीचर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है और इसके काम करने के तरीके के बारे में बताया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स (Twitter Users) यूजरनेम को किसी ट्विटर कन्वर्सेशन से अनटैग तो कर ही सकेंगे साथ ही यह फीचर उन्हें कन्वर्सेशन में दोबारा टैग नहीं करे देगा. इससे यूजर को उन कन्वर्सेशंस से जुड़े नोटिफिकेशंस नहीं मिलेंगे, जिनका वे हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं.
Poco ने बताई अपने इस शानदार स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट, जानिए इस डिवाइस में क्या होगा खास?
ऐसे करेगा काम
रिसर्चर जेन मांचुन वांग ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया है कि कन्वर्सेशन छोड़ने पर यूजर्स का ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) प्लेन टेक्स्ट की तरह दिखाई देगा. अभी किसी ट्वीट में टैग किए जाने पर यूजरनेम हाइपरलिंक होता है और उस पर क्लिक करके प्रोफाइल (Twitter Profile) देखी जा सकती है. इस तरह कन्वर्सेशन में शामिल बाकी लोगों को पता चल जाएगा कि कोई यूजर थ्रेड का हिस्सा नहीं बनना चाहते और उस यूजर्स को नोटिफिकेशन नहीं आएंगे.
डाउनवोट बटन मिलेगा
कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नया डाउनवोट फीचर ग्लोबल यूजरबेस के लिए जारी किया गया था. ट्विटर का कहना है कि इस बदलाव को पॉजीटिव रिस्पांस मिला है और इससे पता चला है कि यूजर्स किस तरह का कंटेंट प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं. ट्विटर ने डाउनवोट बटन की टेस्टिंग पिछले साल वेब यूजर्स के साथ शुरू की थी. इसे अब iOS और एंड्रॉयड ऐप यूजर्स को भी उपलब्ध कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Realme ला रहा है दुनिया का सबसे तेज चार्ज होने वाला फोन, यहां जानें डिटेल
ट्विटर पर शेयर कर सकेंगे लंबी पोस्ट
ट्विटर एक नया ‘आर्टिकल्स’ फीचर भी टेस्ट कर रही है, जिसके साथ प्लेटफॉर्म पर लंबे आर्टिकल्स शेयर किए जा सकेंगे. नए ट्विटर फीचर से जुड़े स्क्रीनशॉट्स भी सामने आए हैं. ट्विटर अपने यूजर्स के लिए कई प्राइवेसी से जुड़े फीचर्स टेस्ट कर रही है. यूजर्स जल्द अपनी फॉलोअर्स लिस्ट से लेकर इसमें भी बदलाव कर सकेंगे कि उनके पोस्ट्स कौन देख सकता है और लाइक कर सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Social media, Tweet, Twitter