Twitter New Update : आप माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के स्पेस (Spaces) को यूज करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप स्पेस को रिकॉर्ड भी कर सकेंगे. ट्विटर ने हाल ही में इस फीचर को सभी के लिए लॉन्च (Twitter New Feature Launch) कर दिया है. ट्विटर ने ये भी स्पष्ट किया है कि इस नए फीचर का इस्तेमाल एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) दोनों ही यूजर्स कर सकते हैं. आइए आपको विस्तार से बताते हैं इस नए अपडेट के बारे में.
कैसे करेगा काम
अगर आप स्पेस (Space) को यूज कर रहे हैं और इस दौरान होने वाली चर्चा को रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो आपको स्क्रीन पर दिखने वाले ‘रिकॉर्ड स्पेस’ बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: WhatsApp New Feature :अब WhatsApp भी बताएगा कि आपके आसपास कहां हैं रेस्टोरेंट और ग्रोसरी स्टोर
30 दिन तक रहेगी फाइल
यह रिकॉर्डिंग (Recording) आपके पास 30 दिन के लिए रहेगी. ट्विटर रिकॉर्डिंग की एक कॉपी 120 दिनों तक अपने पास रखेगा, बेशक आपने जाने में या अनजाने में अपनी रिकॉर्डिंग को 30 दिन से पहले हटा दिया हो.
ये भी पढ़ें: Netflix Features: नेटफ्लिक्स को इस तर बनाएं ‘मेड इन इंडिया’, अपनी पसंद की भाषा को इन आसान तरीकों से करें चेंज
क्या है स्पेस
दरअसल ट्विटर स्पेस (Twitter Spaces) आपस में ऑडियो में बातचीत करने का एक प्लेटफॉर्म है. इसमें कई लोग एकसाथ इकट्ठे होकर बात करते हैं. यह एक सार्वजनिक प्लेटफॉर्म की तरह है जहां कोई भी शामिल हो सकता है. स्पेस को सुनने के लिए ट्विटर अकाउंट की जरूरत नहीं पड़ती है. आप सीधे उस स्पेस को जॉइन कर सकते हैं. इसमें वे लोग भी शामिल हो सकते हैं, जो आपको फॉलो नहीं करते. इसमें एक बार में अधिकतम 13 लोग ही जॉइन कर सकते हैं.