Greene वैक्सीन के खिलाफ गलत दावे करने और कोरोना वायरस के बारे में अन्य गलत बयान देने के लिए भी जानी जाती हैं। Twitter ने कहा कि वह Greene के पर्सनल एकाउंट, @mtgreenee को बंद कर रहा है और उनके पास अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल, @RepMTG का एक्सेस रहेगा। हालांकि, Greene अपने पर्सनल हैंडल का अधिक इस्तेमाल करती हैं।
इस पर पलटवार करते हुए Greene ने Telegram पर एक बयान में कहा कि ट्विटर अमेरिका का एक दुश्मन है और वह सच्चाई को बर्दाश्त नहीं कर सकता। उनका कहना था, “अमेरिका को मैं दिखाउंगी कि हमें उसकी जरूरत नहीं है।” Greene के एकाउंट को स्थायी तौर पर बंद करने से पहले ट्विटर ने इस पर रोक लगाई थी। उनके एकाउंट को कुछ महीने पहले भी निलंबित किया गया था। इसका कारण Greene का वह ट्वीट था जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन को कोविड-19 की वैक्सीन को स्वीकृति नहीं देनी चाहिए क्योंकि ये वैक्सीन वायरस को फैलने से रोकने में नाकाम रही हैं।
Greene ने पिछले सप्ताह के अंत में ट्वीट किया था कि अमेरिका में वैक्सीन से होने वाली मृत्यु को गंभीरता से लिया जाता था लेकिन अब कोविड की वैक्सीन से बड़ी संख्या में मृत्यु हो रही हैं और इसे अनदेखा किया जा रहा है। सरकार की ओर से वैक्सीन लगवाने के लिए दबाव बढ़ाया जा रहा है। ट्विटर ने पिछले वर्ष ट्रंप पर भी भड़काने वाले बयान देने के लिए बैन लगाया था। ट्रंप ने बयान दिया था कि उन्हें राष्ट्रपति पद के चुनाव में हराने के लिए धोखाधड़ी की गई है। इससे उनके समर्थक भड़क गए थे और उन्होंने आगजनी और तोड़फोड़ की थी। इसके बाद ट्विटर ने ट्रंप का एकाउंट ब्लॉक कर दिया था। ट्विटर इससे पहले भी गलत जानकारी देने और भड़काने वाले बयानों के लिए कुछ देशों में राजनीति से जुड़े लोगों के एकाउंट पर स्थायी या अस्थायी तौर पर रोक लगा चुका है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।