अमेरिका के सैन फ्रेंसिस्को (San Francisco) में स्थित ट्विटर (Twitter) का हेडक्वार्टर (HQ), बेघरों के लिए आसरा बन सकता है. कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर एलन मस्क (Elon Musk) ने पोल के ज़रिए ये आइडिया पेश किया है जिसे अमेज़न के मालिक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने भी सपोर्ट किया है. ट्विटर के बोर्ड मीटिंग में हाल ही में जगह बनाने वाले मस्क ने शनिवार को अपने इस आइडिया पर पोल कराया था. इसमें उन्होंने कर्मचारियों को कहीं से भी काम करने देने की कंपनी की निती की ओर ईशारा करते हुआ लिखा था कि, कोई वैसे भी यहां HQ में नहीं आता’. इसके साथ ही उन्होंने लिखा था कि, ‘मैं इसपर सीरियस हूं’.
ये ट्वीट ऐसे समय आया जब वह कंपनी के CEO पराग अग्रवाल के साथ मिलकर कंपनी की एक मीटिंग में शामिल होने वाले हैं जहां वो कर्मचारियों के सवालों का जवाब देंगे.
Elon Musk/Twitter.
अरबपति बेजोस ने रविवार को एक अमेज़न कार्यालय की इमारत से जुड़े एक बेघर आश्रय के बारे में एक रिपोर्ट के लिंक के साथ जवाब दिया, ये देखते हुए कि ट्विटर के स्थान के एक हिस्से को परिवर्तित किया जा सकता है. इपर मस्क ने सुझाव को ‘ग्रेट आइडिया’ कहा.
कंफ्यूज़ है Twitter यूज़र
दूसरी तरफ ट्विटर पर लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि मस्क को गंभीरता से लिया जाए या नहीं. एक यूज़र ने लिखा, ‘आश्चर्यजनक रूप से ये बेकार विचार’.
सैन फ्रांसिस्को के एक हिस्से में स्थित ट्विटर के मुख्यालय में बेघर होना एक विशेष रूप से दिखाई देने वाली समस्या है, जहां के निवासी शहरी क्षय और मादक पदार्थों की लत से जूझ रहे हैं.
हफ्ते के आखिर में, मस्क ने ट्वीट्स की एक सीरीज़ को पेश किया, जिसमें सुझाव दिया गया था कि ट्विटर उन यूज़र्स के लिए ऑथेंटिकेशन चेकमार्क और zero ऐड पेश करता है जो प्रीमियम सुविधाओं के लिए भुगतान करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Elon Musk, Jeff Bezos, Tech news, Twitter