Saturday, December 18, 2021
Homeटेक्नोलॉजीTVS ने लॉन्च किया स्पाइडरमैन और थॉर की विशेषताओं वाला स्कूटर NTORQ...

TVS ने लॉन्च किया स्पाइडरमैन और थॉर की विशेषताओं वाला स्कूटर NTORQ 125 x Marvel


Auto News in Hindi: भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीटर कंपनियों में से एक टीवीएस मोटर्स ने नया स्कूटर लॉन्च किया है. TVS NTORQ 125 x Marvel स्कूटर की खासियत यह है कि इस स्कूटर की खास बात यह है कि इसे हॉलीवुड के मशहूर ब्रांड Marvel के सुपरहीर स्पाइडर मैन (Spider Man) और थॉर (Thor) की थीम के साथ पेश किया गया है. टीवीएस के नए स्कूटर मार्वल सुपर हीरोज – आयरन मैन (Iron Man), ब्लैक पैंथर (Black Panther) और कैप्टन अमेरिका (Captain America) से प्रेरित सुपरस्क्वाड एडिशन में शामिल होंगे.

इसलिए इन स्कूटर की ब्रांडिंग TVS NTORQ 125 x Marvel के तौर पर की गई है. TVS और Marvel के बीच इस क्रॉसओवर से लोगों में भी ज़बरदस्त उत्साह है. टीवीएस कंपनी ने अपने इस क्रॉसओवर एडिशन के बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए भी जानकारी दी। इस वीडियो में इन स्कूटर्स को शानदार अवतार में पेश किया गया है।

टीवीएस मोटर्स का यह नया स्कूटर आरटी-फाई तकनीक के साथ भारत का पहला ब्लूटूथ-कनेक्टेड से लैस है.

खो गई है कार की आरसी? ऐसे बनवाएं गाड़ी का डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

सुपरहीरोज़ के बहुत सरे फैंस
टीवीएस मोटर कंपनी के कॉर्पोरेट ब्रांड और डीलर ट्रांसफॉर्मेशन के वाइस प्रेसिडेंट अनिरुद्ध हलदर (Aniruddha Haldar) ने बताया कि वे मार्वल सुपर हीरोज़ एडिशन स्कूटर्स को लॉन्च करने को लेकर काफी खुश और उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि इन सुपरहीरोज़ के बहुत सरे फैंस हैं, जिन्हें हम एक नया एक्सपीरियंस देकर खुश करना चाहते हैं. कंपनी को उम्मीद है कि ग्राहक इस लॉन्च के साथ ‘Play Smart, Play Epic’ जारी रखेंगे.

नए मार्वल स्पाइडर-मैन और थॉर संस्करण वाले स्कूटर में दोनों सुपर हीरोज की विशेषताओं को शामिल किया गया है.

नई कार के लिए करना होगा लंबा इंतजार, लाइन में खड़े हैं 7 लाख लोग, जानें क्या है वजह

टीवीएस कनेक्ट ऐप
यह मार्वल सुपर हीरोज की खूबियों वाले स्कूटर में टीवीएस कनेक्ट ऐप (TVS Connect App) शामिल किया गया है. TVS Connect ऐप वाला स्कूटर SmartXonnect द्वारा संचालित SuperSquad एडिशन और UI के साथ आता है.

TVS NTORQ 125 SuperSquad Edition की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) 84,850 रुपये है. 2018 में TVS NTORQ 125 को भारत के पहले ब्लूटूथ-कनेक्टेड स्कूटर के रूप में लॉन्च किया गया था.

Tags: Auto News, TVS





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular