Thursday, December 23, 2021
Homeटेक्नोलॉजीTriumph ने भारत में लॉन्च की अपनी स्पेशल एडिशन Street Twin EC1...

Triumph ने भारत में लॉन्च की अपनी स्पेशल एडिशन Street Twin EC1 बाइक, जानिए क्या है इसकी खूबियां?


Triumph Street Twin EC1 Launch India: ट्रायंफ मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी स्पेशल एडिशन Street Twin EC1 बाइक लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. इसकी एक्स शोरूम प्राइज 8.85 लाख रुपए (Pan India) होगी. EC1 स्पेशल एडिशन केवल एक साल के लिए उपलब्ध होगा. Triumph ने Street Twin EC1 के साथ-साथ Rocket 3 R 221 और Rocket 3 GT मोटरसाइकिल भी लॉन्च की हैं.

Street Twin EC1 में मैट एल्युमिनियम सिल्वर और मैट सिल्वर आइस फ्यूल टैंक के साथ-साथ हैंड पेंटेड सिल्वर कोच लाइनिंग्स शामिल हैं. इस पर आपको डेडिकेटेड नए EC1 ग्राफिक्स और ट्रायंफ का बैज देखने को मिलेगा. इसके साइड पैनल्स मैट सिल्वर आइस फिनिश, वहीं मडगार्ड की बात करें तो यह मैट एल्युमिनियम सिल्वर पेंटेड मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Global NCAP की क्रैश टेस्टिंग में किस कार को मिली 5 स्टार रेटिंग, जानिए कौन सी कार सबसे सुरक्षित ?

Triumph Street Twin EC1 में क्या अलग?
इस बाइक में 10-स्पोक व्हील्स, ब्लैक हैडलैंप काउल, ब्लैक फिनिश्ड मिरर और ब्लैक सिग्नेचर शेप्ड इंजन कवर देखने को मिलेगा. साथ ही इसके ऑप्सनल एडिशन में मैट सिल्वर फ्लाई स्क्रीन में दी गई है. स्ट्रीट ट्विन ईसी-1 में की स्टाइलिंग को ज्यादा अपडेट किया गया है. वहीं दूसरी तरफ बाइक के मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन स्टैंडर्ड बाइक की तरह ही देखने को मिलेंगे. इसी तरह बाइक में BS6 कम्पलाइंट, 900CC, ट्विन-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7,500rpm पर 64.1bhp की पावर और 3,800rpm पर 80Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. मोटर को फाइव-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Yamaha ने स्मॉल साइज एडवेंचर बाइक crosser 150 लॉन्च की, जानिए इसकी खूबियां

हार्डवेयर में नहीं दिखेगी बदलाव
standard Street Twin की तरह इस बाइक के हार्डवेयर में 41 MM का कार्ट्रिज फ्रंट फोर्क, प्रीलोड-एडजस्टेबल ट्विन रियर शॉक, दोनों व्हील्स पर सिंगल डिस्क और पिरेली फैंटम स्पोर्ट्स कॉम्प टायर देखने को मिलेगा. इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स में ABS, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और दो राइडिंग मोड्स (रेन एंड रोड) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Porsche की मोस्ट अवेटेड कार Taycan और Macan SUV की बुकिंग शुरू, जानिए भारत में क्या है इसकी कीमत?

Triumph Rocket 3 R और Rocket 3 GT 221 भी लॉन्च
ट्रायम्फ ने Rocket 3 R और Rocket 3 GT 221 को भी स्पेशल एडिशन में लॉन्च किया है.  221 स्पेशल एडिशन, जैसा कि इसे कहा जाता है, का नाम 221 एनएम के पीक टॉर्क से मिलता है जो कि रॉकेट 3 का 2,458cc इंजन पैदा करता है. बाइक्स में फ्यूल टैंक पर एक आकर्षक रेड हॉपर कलर है जो ब्लैक साइड पैनल और रियर बॉडी वर्क के विपरीत है. हेडलाइट , फ्लाईस्क्रीन, रेडिएटर काउल को भी ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया है.

Tags: Triumph Motorcycles



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular