Triumph Motorcycles India: ट्रायंफ ने मंगलवार को अपनी Rocket 3 221 Special Edition को लॉन्च किया है. अपने स्टैंडर्ड मॉडल रॉकेट 3 की तरह ही इस बाइक को दो वेरिएंट R और GT में पेश किया गया है. इसके R trim मॉडल की कीमत ₹20.80 लाख रुपए (ex-showroom, India) रखी गई है, जबकि इसके GT spec वेरिएंट की कीमत ₹21.40 लाख रुपए (ex-showroom)है.
इसके इंजन की बात करें तो इसके फ्यूल टैंक पर ‘221’ decals मिलता है, जो इंजन से निकलने वाले 221Nm टार्क की याद दिलाता है। यह अब दुनिया में किसी भी स्पेक बाइक में बनाए जाना वाला हाईएस्ट पीक टार्क है. वहीं इसमें 2,500cc का 3-cylinder engine लगा हुआ है, जो 6,000 rpm पर 165bhp की पावर जनरेट करता है. इसके अलावा इसमें 6-speed gearbox और टार्क असिस्ट हाइड्रोलिक क्लच मिलता है.
ट्रायंफ का स्पेशल एडिशन मॉडल रेड हॉपर बेस पेंट के साथ आता है और इसमें फ्लाई स्क्रीन, साइड पैनल, रियर सेक्शन, रेडिएटर काउल्स और हेडलैंप काउल्स जैसे पैनल पर सेफायर ब्लैक कलर की सुविधा है. इस बाइक में बदलाव सिर्फ बाहरी पेंट तक ही सीमित है, जबकि स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और तकनीक में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- ट्रेनों में डिस्पोजल कंबल-तकिया के साथ टूथ पेस्ट-मास्क भी, जानिए रेलवे किट की खासियत और कीमत
लुक्स में दिखेगा बदलाव
इसके लुक्स की बात करें तो नया रॉकेट 3 221 स्पेशल एडिशन मॉडल में रेड हॉपर टैंक और फ्रंट मडगार्ड हैं, जो इसे सैफायर ब्लैक मडगार्ड ब्रैकेट्स, हेडलाइट बाउल्स, फ्लाईस्क्रीन, साइड पैनल, रियर बॉडीवर्क और रेडिएटर काउल्स से ऑपोजिट लुक देते हैं.
ये भी पढ़ें- सिर्फ 10 हजार रुपये में शुरू करें ये साइड बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई, जानें पूरी प्रकिया
इसके टायरों को विशेष रूप से रॉकेट 3 के लिए विकसित किया गया
कंपनी ने इसके व्हील्स के लिए इंट्रीकेट 20-स्पोक डिजाइन के साथ लाइटवेट कास्ट एल्यूमीनियम का इस्तेमाल किया है, जो हाई स्पेसिफिकेशन वाले एवोन कोबरा क्रोम टायर्स के साथ आता है. ट्रायम्फ का दावा है कि इन टायरों को विशेष रूप से रॉकेट 3 के लिए बनाया गया है, ताकि रोड पर मजबूत पकड़ और हाई माइलेज प्रदान मिल सके. इसके ब्रेकिंग सिस्टम के लिए ब्रेम्बो M4.32 फोर-पिस्टन मोनोब्लॉक कैलिपर और 300 मिमी डिस्क का इस्तेमाल किया गया है.
ये भी पढ़ें- MapmyIndia ने निवेशकों को किया मालामाल, 1033 रु. इश्यू प्राइस वाला शेयर 1565 रुपए पर लिस्ट हुआ
फ्रंट में मिलेगी फुल कलर TFT
इस बाइक में एक फुल कलर TFT दी गई है, जिसे आप किसी भी एंगल पर अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. साथ ही इसमें दो इन्फोर्मेशन लेआउट थीम का ऑप्शन भी दिया गया है. इस बाइक में ट्रायंफ कनेक्टिविटी सिस्टम भी दिया गया, जिससे आप अपने एसेसरीज को ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकते हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.