नई दिल्ली. Toyota अपने अपकमिंग Hilux लाइफस्टाइल ट्रक को लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी ने पिछले महीने वाहन की डीलरशिप डिस्पैच शुरू की और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो कंपनी जनवरी के आखिर में हिलक्स की लॉन्चिंग हो सकती है. TeamBHP की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर ओमिक्रॉन का प्रकोप कंट्रोल में रहा तो टोयोटा 23 जनवरी को हिलक्स को लॉन्च करेगी.
इससे पहले अनुमान लगाया गया कि हिलक्स को सीधे इंपोर्ट किया जाएगा. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टोयोटा हिलक्स को सोमी-नॉक्ड डाउन किट के रूप में इंपोर्ट करेगी. इसके बाद भारत में इसे असेंबल करेगी. इस पिकअप ट्रक को सिर्फ एक वेरिएंट में पेश किया जाएगा. टोयोटा के IMV-2 प्लेटफॉर्म पर आधारित Hilux एक डुअल-कैब मॉडल के साथ आएगा, जिसमें रेडिएटर ग्रिल के सामने प्रोजेक्टर लाइट्स होंगी. इस ट्रक में आपको एलॉय व्हील्स और साइड स्टेप भी मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- 270 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ेगी ये बैटरी वाली बाइक, लुक भी है किलर
फॉर्च्यूनर लिजेंडर की तरह होगा इंजन
भारत-स्पेक हिलक्स के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर पर देखी गई पेशकश के समान होगा. हिलक्स में क्रूज कंट्रोल, EBD के साथ ABS, एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल समेत कई मॉडर्न सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. हिलक्स में फॉर्च्यूनर लिजेंडर की तरह 2.8 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल सकता है. यह इंजन 201 BHP की पावर और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
ये भी पढ़ें- Tata Motors लॉन्च करेगी ये सस्ती CNG कारें, जानें क्या होगी कीमत और फीचर्स
क्या होगी कीमत?
हिलक्स में ट्रैक्शन कंट्रोल को बेहतर बनाने के लिए लॉकिंग रियर डिफरेंशियल के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम होगा. पिकअप ट्रक टोयोटा के ए-टीआरएसी सिस्टम को भी स्पोर्ट कर सकते हैं. A- TRAC या एक्टिव ट्रैक्शन कंट्रोल ‘सिस्टम वाहन को ऑटोमेटिक रूप से पता लगाने और इंटरवेंशन करने की इजाजत भी देता है. सिस्टम उस टायर पर एक ऑटोमेटिक ब्रेक लगाता है. वहीं इसक कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने अब तक इस बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है. माना जा है कि इसकी अनुमानित कीमत 25-30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Toyota