नई दिल्ली. Toyota अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Glanza के फेसलिफ्ट मॉडल को 15 मार्च को लॉन्च करने जा रही है. लॉन्चिंग से पहले टोयोटा ने सोशल मीडिया पर Glanza का टीजर शेयर किया है. इससे पता चलता है कि यह कार कई कनेक्टेड कार टेक फीचर्स के साथ आएगी. इसमें एक खास फीचर्स यह होगा कि इस कार को स्मार्टवॉच की मदद से लॉक और अनलॉक किया जा सकेगा.
Glanza न्यूज जनरेशन Maruti Suzuki Baleno का का रीवैज वर्जन होगा. मारुति सुजुकी ने पिछले महीने 2022 बलेनो फेसलिफ्ट लॉन्च किया था. नई जनरेशन बलेनो भी ऐसे कई टेक फीचर्स मिलते हैं. उम्मीद की जा रही है कि 2022 ग्लैंजा में इसी तरह के फीचर्स मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सरकार ने वाहनों के लिए जारी किया नया नियम, इन दो चीजों के बिना नहीं चला सकेंगे गाड़ी!
ये होंगे अन्य फीचर्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2022 टोयोटा ग्लैंजा में 360-डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा के साथ बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, साथ ही हेड-अप डिस्प्ले और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिलेगा. इन सभी सुविधाओं को 2022 मारुति सुजुकी बलेनो में भी शामिल किया गया है. इनके अलावा, नई Glanza में रियर एसी वेंट, नए HVAC कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग IRVM, और एक स्लाइडिंग ड्राइवर आर्मरेस्ट जैसी सुविधाएं भी अपडेट Glanza हैचबैक के अंदर आ सकती हैं. टोयोटा भी कार पर अपडेट अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल देखने को मिलेगा.
Guess what time it is. It’s almost time to go hatchin’. Watch this space for the #awesome reveal.
.
.#ToyotaIndia #CoolNewToyotaGlanza #ToyotaGlanza #letsgohatchin #Glanza pic.twitter.com/v7OgdzWcB4— Toyota India (@Toyota_India) March 4, 2022
नया होगा डिजाइन
जहां तक डिजाइन का सवाल है, नई Glanza को कई अपडेट मिलने की उम्मीद है. इनमें एक नया डिज़ाइन किया गया ग्रिल, एक लोअर बम्पर साथ ही नए एलॉय व्हील्स डिजाइन भी शामिल हो सकता है. कार की समग्र प्रोफ़ाइल पिछली जनरेशन के मॉडल के समान ही रहने की उम्मीद है.
पहले की तरह होगा इंजन
2022 टोयोटा ग्लैंजा को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह 89 bhp की शक्ति और 113 Nm का टार्क जनरेट करेगा. कंपनी बेहतर फ्यूल इकॉनमी के लिए कार में एक आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन भी जोड़ सकती है. ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए कार में या तो फाइव-स्पीड मैनुअल या सीवीटी यूनिट मिलेगी या नए मॉडल के अंदर वर्तमान में पाए गए G और V ट्रिम विकल्प भी जारी रहेंगे.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Toyota Glanza