Saturday, March 26, 2022
Homeटेक्नोलॉजीToyota ने पेश किया Fortuner का नया मॉडल, लुक देखकर हो जाएंगे...

Toyota ने पेश किया Fortuner का नया मॉडल, लुक देखकर हो जाएंगे फैन


नई दिल्ली. जापानी ऑटोमेकर टोयोटा (Toyota) जल्द ही भारत में अपनी पॉपुलर SUV Fortuner का नए मॉडल को लॉन्च कर सकती है. हाल ही में 2022 बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो में फॉर्च्यूनर के नए गाज़ू रेसिंग (जीआर) स्पोर्ट (Fortuner GR Sport) एडिशन को शोकेस किया गया है.

फॉर्च्यूनर का यह मॉडल इंडोनेशियाई बाजार पहली बिक्री के लिए उपलब्ध है. इससे उम्मीद की जा सकती है कि भारत में भी इसकी जल्द ही एंट्री हो सकती है.

Maruti Suzuki लॉन्च करेगी दो नई 7 सीटर SUVs, Kia और Hyundai को देंगी टक्कर

स्पोर्टी और दमदार है इसका लुक
फॉर्च्यूनर के इस मॉडल में स्पोर्टियर फ्रंट बंपर के साथ फॉग लैंप हाउसिंग मिलता है. इसके अलावा इसमें लाल रंग के ब्रेक कैलिपर्स के साथ नए गन-मेटल फिनिश्ड 20-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो इसके लुक को काफी स्पोर्टी बनाते हैं. इसमें अपडेट रियर बंपर भी दिया गया है. जीआर बैजिंग को एयर-डैम हाउसिंग और बूट लिड पर देखा जा सकता है. एसयूवी को ब्लैक एंड व्हाइट कलर स्कीम में भी पेश किया गया है.

यह मॉडल चमकदार लाल रंग में उपलब्ध है, जो बहुत अच्छा लगता है.

इंटीरियर भी है जबरदस्त
Fortuner GR Sport के इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें स्टैंडर्ड लीजेंडर के रूप में ब्लैक-आउट इंटीरियर मिलता है. हालांकि, इसमें एल्युमीनियम पैडल, सीटों पर जीआर बैजिंग, स्टीयरिंग व्हील और पुश-बटन स्टार्ट मिलते हैं. इसके अलावा इसमें कॉन्ट्रास्ट कलर में रेड स्टिचिस अपहोलस्ट्री और डोर पैड मिलते हैं.

कार में लगा है ये सामान तो लगेगा 5,000 रु. का जुर्माना, दर्ज होगा केस, जानें क्या वजह?

सेफ्टी के लिए मिलेंगे एडवांस फीचर्स
एसयूवी को टोयोटा सेफ्टी सेंस पैकेज भी मिलता है, जिसमें डायनेमिक रडार क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और रेड क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट जैसी सुविधाएं हैं. ये सुविधाएं वर्तमान में भारत में मिलने वाले मॉडल में उपलब्ध नहीं हैं.

बेहद दमदार है इंजन
Fortuner GR Sport के इंजन की बात की जाए तो इसमें 2.8 लीटर का टर्बो चार्ज्ड इंजन मिलता है, जो 204PS की पावर और 500Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह एसयूवी 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Toyota



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular