Friday, November 12, 2021
HomeगैजेटToshiba के 43 इंच के स्मार्ट टीवी की सबसे शानदार डील, एक्सक्लूसिव...

Toshiba के 43 इंच के स्मार्ट टीवी की सबसे शानदार डील, एक्सक्लूसिव ऑफर में 17 हजार का डिस्काउंट


Amazon Sale on Smart TV:  अगर अच्छे ब्रांड और स्पेसिफिकेशन वाला मिड साइज स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो Toshiba 43 Inch का टीवी स्मार्ट चॉइस हो सकती है. खास बात ये है कि टीवी पर फिलहाल एमेजॉन पर ऑफर चल रहा है जिसमें 7 हजार की सीधे छूट के बाद 10 हजार तक का एक्सचेंज बोनस और नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी है.  देखिये इस टीवी की डील क्या है और जानिये इसके स्पेसिफिकेशन

Link For Amazon Deals and Offers

Toshiba 108 cm (43 inches) Vidaa OS Series Full HD Smart ADS LED TV 43L5050 (Black) (2020 Model) 

इस टीवी की कीमत है 31,990 लेकिन डील में मिल रहा है 24,990 रुपये में यानी इसकी MRP पर सीधे 7 हजार रुपये से ज्यादा का ऑफ है.

इस टीवी पर 9,996 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस है हालांकि ये वैल्यू आपके पुराने टीवी की कंडिशन पर निर्भर करती है लेकिन पुराना टीवी देकर पर 9,996 रुपये तक एक्सचेंज बोनस ले सकते हैं

इस ऑफर के अलावा नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी है जिसमें आप बिना ब्याज दिये हर महीने इंस्टॉलमेंट में इसकी कीमत चुका सकते हैं. लगभग हर बड़े बैंक से नो कॉस्ट EMI कराने की सुविधा मिल रही है

Buy Toshiba 108 cm (43 inches) Vidaa OS Series Full HD Smart ADS LED TV 43L5050 (Black) (2020 Model)


Amazon Sale:  Toshiba के 43 इंच के स्मार्ट टीवी की सबसे शानदार डील, एमेजॉन पर एक्सक्लूसिव ऑफर में 17 हजार तक का डिस्काउंट

स्पेसिफिकेशन- इस टीवी में Full HD रेज़ोल्यूशन है और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है.  इस डिस्प्ले में ADS Panel  है साथ ही Active Motion Resolution, Contrast Booster और  Dynamic Mode दिये हैं. इस टीवी का डिजायन बेहद स्लीक है

43 इंच के इस स्मार्ट टीवी में सारे एप चलते हैं जिसमें Zee5, Google Play Music, Sony Liv, Google Play Store, Hotstar, YouTubeZee5, Google Play Music, Sony Liv, Google Play Store, Hotstar, YouTube आप देख सकते हैं

कनेक्ट करने के लिये इसमें सेट टॉप बॉक्स के लिए 2 HDMI पोर्ट, Blu Ray प्लेयर गेमिंग कंसोल,  हार्ड ड्राइव और दूसरे USB डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 2 USB पोर्ट दिये हैं साथ ही स्क्रीन मिररिंग का ऑप्शन भी है

इस टीवी में बेहतरीन ऑडियो के 24 Watts Output है जिसमें dbx-tv  और Powerful Dolby Audio दिया है

इस टीवी बॉक्स मे  1 LED TV, एक रिमोट, 2 AAA बैटरी, 1 User Manual, 1 Warranty Card, 1 Table Top Stand, 1 Wall Mount Bracket मिल रहा है.

इस टीवी पर एक साल की वांरटी है.  Toshiba की ओर इसका फ्री इंस्टालेशन किया जायेगा.

अगर प्रोडक्ट में कोई ख़राबी है, कुछ टूटा हुआ है तो आप डिलीवरी के 10 दिनों के भीतर इस प्रोडक्ट को बदल सकते हैं

Buy Toshiba 108 cm (43 inches) Vidaa OS Series Full HD Smart ADS LED TV 43L5050 (Black) (2020 Model)

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular