नई दिल्ली. टॉर्क मोटर्स (Tork Motors) ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट (Electric Two Wheeler Segment) में आज अपनी ई-बाइक टॉर्क क्रेटॉस (Tork Kratos) लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इस बाइक को देश के 75वें गणतंत्र दिवस पर पेश किया. इस मेड-इन-इंडिया (Made-In-India) ई-बाइक का नाम टी6एक्स (T6X) हो सकता है. खास बात है कि क्रेटॉस ई-बाइक कंपनी के प्रोप्रीटेरी ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करेगी. इसे टॉर्क इंट्यूटिव रिस्पांस ऑपरेटिंग सिस्टम (TIROS) नाम दिया गया है.
कंपनी ने साल 2016 में टॉर्क क्रेटॉस के कॉन्सेप्ट पर से पर्दा उठाया था. इस ई-बाइक का मुकाबला रिवोल्ट नामक इलेक्ट्रिक बाइक से होगा. पुणे बेस्ड ईवी निर्माता कंपनी ने कहा कि बीते कुछ वर्षों से यह मोटरसाइकिल कई डेवलपमेंट फेज से गुजरी है ताकि ग्राहकों को कोई परेशानी न हो. इस ई-बाइक को घर पर भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं.
मिलेगा बेहतर एक्सपीरियंस, हर राइड का रखेगी डेटा
टॉर्क इंट्यूटिव रिस्पांस ऑपरेटिंग सिस्टम (Tork Intuitive Response Operating System) नामक फीचर्स की मदद से ग्राहकों को ओवरऑल बेहतर एक्सपीरियंस होगा. पावर मैनेजमेंट भी शानदार तरीके से किया जा सकेगा. इस सिस्टम के जरिये रियल टाइम पावर कंजप्शन की जानकारी मिलती है. खास बात है कि इस ई-बाइक में नेविगेशन, एंटी थेफ्ट, जियो फेसिंग और स्मार्टफोन चार्जिंग पोर्ट भी मिलेगा. यह हर राइड का डेटा भी रखेगी.
एक बार चार्ज तो 120 किलोमीटर चलेगी
मेड-इन-इंडिया ई-बाइक में चार किलोवाट की बैटरी दी गई है. एक बार पूरा चार्ज होने पर 120 किलोमीटर तक चल सकती है. यह ई-बाइक चार सेकेंड में शून्य से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. अधिकतम रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके अलावा, क्रेटॉस आर वेरिएंट में 9 किलोवाट की बैटरी है, जो 3.5 सेकेंड में शून्य से 40 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है. अधिकतम गति 105 किलोमीटर प्रति घंटा है.
बुकिंग शुरू, डिलीवरी अप्रैल से
कंपनी ने बताया कि पुणे में सब्सिडी के बाद क्रेटॉस की एक्स-शोरूम कीमत 1.08 लाख रुपये है. क्रेटॉस आर की कीमत 1.23 लाख रुपये है. कंपनी के मुताबिक, नई क्रेटॉस की बुकिंग इसकी वेबसाइट से ऑनलाइन कर सकते हैं. डिलीवरी अप्रैल 2022 से शुरू होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Automobile