नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भी विजयी आगाज किया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बुधवार को खेले गए पहले टी20 में वेस्टइंडीज (IND vs WI 1st T20I) को 6 विकेट से हराया और 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. डेब्यूटेंट स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने 17 रन देकर 2 विकेट झटके. कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने अर्धशतकीय साझेदारी की. आईपीएल के 15वें सीजन के शुरू होने से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपना कप्तान घोषित कर दिया है. ऑक्शन में खरीदे गए युवा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को कोलकाता की कप्तानी दी गई है. श्रेयस इससे पहले दिल्ली टीम की कप्तानी संभाल चुके हैं.
भारत ने पहले टी20 में वेस्टइंडीज (IND vs WI 1st T20I) को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. अपना पहला ही मैच खेल रहे स्पिनर रवि बिश्नोई ने 17 रन देकर 2 विकेट झटके. उनके अलावा हर्षल पटेल को भी 2 विकेट मिले. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में विंडीज की ओर से रखे गए 158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 7 गेंद रहते 4 विकेट पर 162 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से विजयी छक्का वेंकटेश अय्यर ने लगाया. कप्तान रोहित शर्मा ने 40 और ईशान किशन ने 35 रन की पारी खेली और 64 रन की ओपनिंग साझेदारी की. सूर्यकुमार यादव 34 और वेंकटेश अय्यर 24 रन पर नाबाद लौटे. दोनों ने 5वें विकेट के लिए नाबाद 48 रन जोड़े. विंडीज की ओर से सबसे अधिक 2 विकेट रोस्टन चेज ने झटके.
युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. आईपीएल के 14वें एडिशन के ऑरेंज कैपधारी को चोटिल केएल राहुल (KL Rahul) की जगह टी20 स्क्वॉड में शामिल किया गया है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम प्रबंधन के सामने ओपनिंग में रुतुराज और ईशान किशन (Ishan Kishan) के तौर पर दो विकल्प मौजूद हैं. ऐसे में सीरीज के पहले टी20 में रुतुराज पर ईशान को तरजीह दी गई. रुतुराज को प्लेइंग इलेवन से बाहर देखकर उनके फैंस आग-बबूला हो गए. सोशल मीडिया पर फैंस बीसीसीआई को प्रतिभावान ओपनर के करियर को बर्बाद करने का आरोप लगा रहे हैं.
कोलकाता नाइटराइडर्स ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अपना नया कप्तान बनाया है. शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली टीम कोलकाता (Kolkata Knight Riders) ने बुधवार को यह ऐलान किया. केकेआर (KKR) ने आईपीएल ऑक्शन में श्रेयस अय्यर पर जैसे ही 12.25 करोड़ की बोली लगाई, वैसे ही यह तय हो गया था कि टीम इंडिया के इस उभरते सितारे को बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अब ना सिर्फ केकेआर के सबसे महंगे क्रिकेटर बन गए हैं, बल्कि लीड करने का सम्मान भी उन्हें ही मिल गया है. कोलकाता टीम दो बार आईपीएल (IPL) की चैंपियन बन चुकी है. उसने पहली बार 2012 और दूसरी बार 2014 में आईपीएल खिताब अपने नाम किया था. दोनों ही बार गौतम गंभीर टीम के कप्तान थे.
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में तमिलनाडु क्रिकेट संघ, कर्नाटक और दिल्ली के सबसे अधिक 13-13 खिलाड़ी खरीदे गए. कुल 28 राज्य के खिलाड़ी टी20 लीग में खेलते दिखेंगे. एमएस धोनी (Ms Dhoni) के नेतृत्व वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) का बेस तमिलनाडु ही है. तमिलनाडु के ही सर्वाधिक 13 खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों ने खरीदा. यहां के खिलाड़ियों को सबसे अधिक 39.55 करोड़ रुपए भी मिले. हालांकि धोनी मूलत: झारखंड स्टेट के हैं. नीलामी में कर्नाटक को 29.60 जबकि दिल्ली को 24.70 करोड़ रुपए मिले. उप्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के 12 खिलाड़ियों को 22.70 करोड़ रुपए मिले. वहीं पंजाब क्रिकेट एसोएिशन की बात करें तो वहां के 11 खिलाड़ियों पर 14.70 करोड़ रुपए खर्च किए गए. राजस्थान और मुंबई के 9-9 खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों में जगह मिली. राजस्थान के खिलाड़ियों को 33.45 जबकि मुंबई के खिलाड़ियों को 30.10 करोड़ रुपए मिले. बंगाल के 6 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने 11.20 करोड़ रुपए खर्च किए.
मशहूर गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. 69 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. लाहिड़ी ने 80-90 के दशक में कई फिल्मों में ब्लॉकबस्टर गाने दिए और अलग पहचान बनाई. उनके तमाम फैंस में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम भी शामिल है. सचिन के अलावा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी बप्पी दा को श्रद्धांजलि दी.
धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस पिछले 2 साल से भी ज्यादा वक्त से उनके 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार कर रहे हैं. विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) को हालांकि उम्मीद है कि विराट का यह शतक का सूखा जल्द खत्म होगा. राजकुमार शर्मा ने कहा कि यह स्टार बल्लेबाज मानसिक रूप से बेहद सहज स्थिति में है और जल्द ही शतक के सूखे को खत्म करेगा.
भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की महिला टीमें (India vs Pakistan) अगले महीने होने वाले वर्ल्ड कप के पहले मैच में आमने-सामने होंगी. पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिसमाह मारूफ (Bismah Maroof) चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से खेलने के दबाव से भली-भांति वाकिफ हैं. उन्होंने उम्मीद है कि यह मैच सरहद के दोनों पार लड़कियों को क्रिकेट में करियर बनाने के लिए प्रेरित करेगा. भारतीय महिला टीम आईसीसी वनडे विश्व कप के पहले मैच में 6 मार्च को न्यूजीलैंड के तौरंगा में पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी.
पूर्व पेसर और वर्तमान में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के हेड कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) पिछले कुछ समय से गेंदबाजी नहीं कर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) के सपोर्ट में उतर आए हैं. नेहरा का कहना है कि आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस नए सीजन में अपने कप्तान को बतौर बल्लेबाज के रूप में भी खिलाने के लिए बहुत ज्यादा खुश है। साथ ही नेहरा का यह भी मानना है कि दुनिया की शायद ही ऐसी कोई टी20 टीम हो जहां पंडया जैसे खिलाड़ी की जगह नहीं बनती. आईपीएल के 15वें सीजन में 8 की जगह कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी.
पाकिस्तान के एक पत्रकार का ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इहतिशाम उल हक नाम के इस पत्रकार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया कि यदि शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) आईपीएल 2022 ऑक्शन में होते, तो उनपर 200 करोड़ की बोली लगती.’ पाक पत्रकार के इस ट्वीट पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर कर रहे हैं. लोग अलग-अलग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘ 200 करोड़ में जीरो कितने होते हैं, कुछ आइडिया है आपको?’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘ सस्ते नशे बंद करो…कुछ भी बकवास कर लेना है..’
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और चेक गणराज्य की उनकी जोड़ीदार लूसी हरडेका ने संघर्षपूर्ण जीत के साथ दुबई टेनिस चैंपियनशिप (Dubai Tennis Championships) के महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. सानिया और हरडेका की जोड़ी ने एक घंटे 55 मिनट तक मुकाबले में चीनी ताइपे की चान हाओ चिंग और नीदरलैंड की दुनिया में 12वें नंबर की डेमी शूर्स को 7-6, 5-7, 11-9 से हराया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |