नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच (Australia vs England) खेला गया चाैथा टेस्ट रोमांचक तरीके से ड्रॉ रहा. मैच के पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 270 रन बनाए. हालांकि मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम एशेज सीरीज (Ashes Series) में 3-0 से आगे है. लेकिन यह मुकाबला ड्रॉ होने के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के प्वाइंट टेबल से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने नंबर-1 का ताज गंवा दिया है.श्रीलंका (Sri lanka) की टीम 100 फीसदी औसत अंक के साथ नंबर-2 से नंबर-1 पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के अब 83.33 फीसदी अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर गई है. पाकिस्तान और भारत पहले की तरह क्रमश: तीसरे और चाैथे नंबर पर काबिज हैं. ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने दोनों पारियों में शतक जड़े.
ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा को चौथे एशेज का मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने दोनों पारियों में शतक जड़े. उस्मान ख्वाजा ने पहली पारी में 137 रन बनाए जिसके बाद दूसरी पारी में वह 101 रन बनाकर नाबाद लौटे. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 8 विकेट पर 416 रन बनाकर घोषित की, जिसके बाद इंग्लैंड को 294 रन पर रोका.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने अपने कॉन्ट्रेक्ट वाले खिलाड़ियों को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मौजूदा सीजन में उतरने पर रोक लगा दी है. उसका कहना है कि खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट को प्राथमिकता देनी होगी.
भारतीय टीम ने जोहानिसबर्ग में मिली हार को भुलाकर दक्षिण अफ्रीका में (India vs South Africa) पहली बार सीरीज जीतने के उद्देश्य से तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के लिए अभ्यास शुरू कर दिया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम की तस्वीर के साथ ट्वीट किया कि हम यहां खूबसूरत केपटाउन में हैं और टीम ने तीसरे टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है.
भारतीय शतरंज खिलाड़ी भरत सुब्रमण्यम इटली में एक टूर्नामेंट में तीसरे और अंतिम ग्रैंडमास्टर मानदंड हासिल करने के बाद देश के 73वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बने.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच सिडनी में खेला गया एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने दोनों पारियों में कमाल की बल्लेबाजी की जिससे इंग्लैंड की टीम सिडनी में इज्जत बचाने में सफल रही.
आईपीएल और विजय हजारे ट्रॉफी में तूफानी प्रदर्शन के बाद अब वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाल मचाने को तैयार हैं. अय्यर को बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि निचले क्रम में बल्लेबाजी करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं आएगी.
भारत के शीर्ष शटलर बी साई प्रणीत का कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है जिस कारण वह इंडिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट से हट गये.
ऑस्ट्रेलिया की सरकार की उस याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया जिसमें नोवाक जोकोविच वीजा मामले की सुनवाई को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के ड्रॉ निकलने तक रोक लगाने की मांग की गयी थी.
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर उंगुली में फ्रैक्चर के कारण एशेज दौरा बीच में छोड़कर स्वदेश लौटेंगे.
एटीपी टूर पर पहली बार जोड़ी बनाकर खेल रहे भारत के रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन ने इवान डोडिग और मार्सेलो मेलो की शीर्ष वरीय जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर उलटफेर करते हुए एडीलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष युगल खिताब जीता.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |