Monday, February 21, 2022
HomeखेलTop 10 Sports News: भारत ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे के बाद टी20...

Top 10 Sports News: भारत ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे के बाद टी20 सीरीज भी जीती


भारत ने वनडे के बाद टी20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज (India vs West Indies) का सूपड़ा साफ कर दिया है. भारतीय टीम ने तीसरे टी20 मैच में मेहमान टीम को 17 रन से हराया. इसके साथ ही उसने टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. हले सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने बेहतरीन बैटिंग कर भारत को 5 विकेट पर 184 रन का बड़ा स्कोर बनाने में मदद की. इसके बाद हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर ने बेहतरीन गेंदबाजी कर वेस्टइंडीज को 167/9 के स्कोर पर रोक दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम टी20 रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गई है.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) की अगुआई वाली भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी.

आईपीएल 2022 की नई टीम गुजरात टाइटंस ने टीम का लोगो लॉन्च कर दिया है. टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या, हेड कोच आशीष नेहरा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने मेटावर्स में लोगो जारी किया.

अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिन गेंदबाज राशिद खान पाकिस्तान सुपर लीग को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटने का फैसला किया है. अफगानिस्तान की टीम को लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना है.

आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से होने जा रहा है. पहले इसके 27 मार्च से शुरू होने की बात सामने आ रही थी. जानकारी के अनुसार कोरोना के केस कम होने के बाद भी टूर्नामेंट के लीग राउंड के मुकाबले सिर्फ महाराष्ट्र में ही कराए जा सकते हैं. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने 4 मैदान वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डीवाई पाटिल और पुणे को चिन्हित किया है.

भारत के अंडर-19 विश्व विजेता टीम के कप्तान यश धुल का रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. धुल डेब्यू मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले दिल्ली के पहले जबकि ओवरऑल तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने मजेदार ट्वीट करते हुए कहा कि वो पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीजन में कराची किंग्स के हेड कोच होंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि वह देश के नंबर वन क्रिकेटर हैं .

ऋद्धिमान साहा को भारतीय टेस्‍ट टीम से बाहर कर दिया गया है. टीम से बाहर किए जाने के बाद साहा ने कहा कि राहुल द्रविड़ ने उन्‍हें संन्‍यास के बारे में सोचने के लिए कहा था, क्‍योंकि अब उनके नाम पर चयन के लिए विचार नहीं किया जाएगा.

बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेलबर्ड्स नेस्ट स्टेडियम में समापन समारोह के बाद आधिकारिक लौ बुझाने के साथ समाप्त हो गये.

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कोच रुस्तम अकरामोव का उज्बेकिस्तान में अपने पैत्रिक स्थल पर निधन हो गया

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular