Saturday, February 19, 2022
HomeखेलTop 10 Sports News: भारत का वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे के बाद...

Top 10 Sports News: भारत का वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे के बाद टी20 सीरीज पर भी कब्‍जा


नई दिल्‍ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम ने दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को (India vs West Indies) को 8 रन से हराया. इसके साथ टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं द्विपक्षीय सीरीज जीती है. इसमें 2 टेस्ट सीरीज, 4 वनडे सीरीज और 4 टी20 सीरीज शामिल हैं. वेस्टइंडीज के कप्तान कायरान पोलार्ड ने मैच में उतरते ही एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. यह उनका 100वां टी20 है. वो वेस्टइंडीज की तरफ से 100 टी20 खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

भारत ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 186 रन बनाए. विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अर्धशतक लगाया. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 3 विकेट पर 178 रन ही बना सकी.

वेस्टइंडीज के कप्तान कायरान पोलार्ड 100 टी20 खेलने वाले दुनिया के 9वें खिलाड़ी हैं. पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक ने सबसे अधिक 124 टी20 खेले हैं. दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं. वो इस मैच से पहले तक 120 टी20 खेल चुके हैं.

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के बाद कहा कि वो इस मुकाबले में अपने शॉट सेलेक्शन को लेकर खुश हैं. कोहली ने 41 गेंदों में 52 रन की पारी खेली.

सुनील नरेन ने एक टी20 के एक मुकाबले में 57 रन की पारी में 5 चौके और 5 छक्के लगाए. यानी उन्होंने 10 गेंद पर 50 रन बना डाले. बांग्लादेश प्रीमियर लीग के फाइनल में नरेन ने कोमिला विक्टोरियंस की ओर से खेलते हुए 23 गेंद पर 57 रन बनाए.

टीम इंडिया को 24 फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. सीरीज के लिए जल्द टीम की घोषणा होने वाली है. जानकारी के मुताबिक, विराट कोहली को टी20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है. हालांकि वे टेस्ट सीरीज खेलेंगे.

ग्लेन मैक्सवेल और जोश इंग्लिश के बीच 71 रन की साझेदारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 6 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 4-0 से बढ़त बना ली.

सनराइजर्स हैदराबाद टीम एक बार फिर गलत कारणों से सुर्खियों में आ गई. आईपीएल नीलामी में महंगे दामों पर कुछ खिलाड़ियों को खरीदने से खफा सहायक कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज साइमन कैटिच ने इस्तीफा दे दिया.

अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के 3 विकेट के बावजूद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीसरे वनडे मैच में हार से बच नहीं सकी और मेजबान टीम ने तीन विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढत बना ली

पाकिस्तान के मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक ने ऐतिहासिक श्रृंखला के लिये पाकिस्तान का दौरा करने पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को धन्यवाद दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर 27 फरवरी को पहुंचेगी.

भारत की 17 सदस्यीय टीम 73वें स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये बुल्गारिया रवाना हो गई. यूरोप का सबसे पुराना अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट 18 से 28 फरवरी तक सोफिया में खेला जायेगा. भारतीय मुक्केबाजों का इस साल यह पहला विदेशी टूर्नामेंट है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular