Friday, December 17, 2021
HomeखेलTop 10 Sports News: पाकिस्तान ने 3-0 से जीती टी20 सीरीज, लुईस...

Top 10 Sports News: पाकिस्तान ने 3-0 से जीती टी20 सीरीज, लुईस हैमिल्टन को नाइटहुड की उपाधि


नई दिल्ली. सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के बीच बड़ी शतकीय साझेदारी की मदद से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को गुरुवार को तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (PAK vs WI 3rd T20I) में 7 विकेट से हरा दिया. सात बार के फॉर्मूला वन चैंपियन लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) को मोटरस्पोर्ट की सेवाओं के लिए नाइटहुड की उपाधि दी गई. हाल ही में हैमिल्टन अबू धाबी ग्रां प्री में तनावपूर्ण अंतिम लैप के बाद रिकॉर्ड आठवें खिताब जीतने से चूक गए थे.

वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 207 रन बनाए. ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तानी टीम को लक्ष्य हासिल करने में मुश्किल होगी लेकिन बाबर आजम और रिजवान ने इसे आसान कर दिया. पाकिस्तान के सामने 208 रन का लक्ष्य था. रिजवान ने 45 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 87 रन बनाए जबकि बाबर आजम ने 53 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली जिसमें 9 चौके और दो छक्के शामिल रहे.

रतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की तूफानी प्रेस कॉन्फ्रेंस से स्तब्ध भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) इस संकट से निपटने के लिए विकल्पों पर विचार कर रहा है. बोर्डयह भी सुनिश्चित करेगा कि मैदान के बाहर के नाटकीय घटनाक्रम से महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज (IND vs SA Test Series) से पहले टीम का ध्यान भंग नहीं हो.

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज (PAK vs WI ODI Series) को स्थगित कर दिया गया है. कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को यह फैसला लेना पड़ा. दोनों क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने गुरुवार को बैठक की जिसमें फैसला किया कि इस वनडे सीरीज को अब जून-2022 में फिर से शेड्यूल किया जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे डे-नाइट एशेज क्रिकेट टेस्ट (Ashes Series 2nd Test) के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ दबदबा बनाया. मेजबान टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 221 रन बनाए. मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) दो जीवनदान का फायदा उठाकर स्टंप के समय 95 रन बनाकर खेल रहे थे.

विराट कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने बीसीसीआई को सवालों के घेरे में ला दिया है. विराटकी बर्खास्तगी को खराब तरीके से संभालने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और अध्यक्ष को दोषी ठहराया जा रहा है. सौरव गांगुली ने इस पूरे मामले पर अभी कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने न्यूज 18 से कहा, ”मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है. बीसीसीआई इससे उचित तरीके से निपटेगा.”

भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का मानना है कि कप्तानी के मसले पर बीसीसीआई (BCCI) से मतभेद उजागर करता विराट कोहली (Virat Kohli) का बयान गलत समय पर आया है. इससे दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के अहम दौरे से पहले अनावश्यक विवाद पैदा हो गया.

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मंगलवार को अलीबाग (Alibaug) में अपनी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) के नाम पर खरीदी गई चार एकड़ जमीन का पजेशन ले लिया है. रोहित ने रितिका और दो अन्य व्यक्तियों के साथ मंगलवार (14 नवंबर) को अलीबाग उप-पंजीयक कार्यालय में पंजीकरण की औपचारिकताएं पूरी कीं.

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि कप्तानी के मसले पर विराट कोहली (Virat Kohli) के विरोधाभासी बयान पर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ही तस्वीर साफ कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष से पूछा जाना चाहिये कि यह विरोधाभास कैसे आया.

सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) की कप्तानी वाली टीम बेंगलुरू एफसी और एटीके मोहन बागान के बीच इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता का मैच गुरुवार को 3-3 से ड्रॉ रहा. इससे इन दोनों ही टीमों का जीत का इंतजार बढ़ गया है.

लुईस हैमिल्टन रेसिंग के दौरान नाइटहुड सम्मान पाने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं. नाइटहुड प्राप्त करने वाले अन्य सक्रिय खिलाड़ी साइकिलिंग टूर डी फ्रांस विजेता ब्रैडली विगिन्स, ओलंपिक 5,000 और 10,000 मीटर गोल्ड मेडल विजेता मो फराह, दो बार विंबलडन चैंपियन एंडी मरे और इंग्लैंड के क्रिकेटर एलिस्टेयर कुक हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें FacebookTwitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular