Saturday, April 9, 2022
HomeखेलTop 10 Sports News: केपटाउन टेस्ट का पहला दिन अफ्रीका के नाम,...

Top 10 Sports News: केपटाउन टेस्ट का पहला दिन अफ्रीका के नाम, IPL में टाटा की इंट्री


नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) तीसरे टेस्ट में विराट कोहली की अच्छी पारी के बाद भी बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. टीम पहली पारी में (India vs South Africa) मंगलवार को 223 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. कप्तान कोहली (Virat Kohli) ने 79 रन बनाए. लेकिन उन्हें टीम के अन्य खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला. इस कारण वे शतक पूरा नहीं कर सके. आईपीएल 2022 (IPL) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. वीवो (VIVO) ने टाइटल स्पॉन्सरशिप से नाम वापस ले लिया है. उसकी जगह टाटा ग्रुप (Tata Group) अगले साल से आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर होगा. आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में इसकी पुष्टि की है.

टॉम लाथम (Tom Latham) की अगुआई वाली न्‍यूजीलैंड (New Zelaand vs Bangladesh) टीम ने 3 दिन में ही बांग्‍लादेश से अपना पिछला हिसाब चुकता कर लिया. सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच में बांग्‍लादेश ने उलटफेर करते हुए मेजबान न्‍यूजीलैंड को हरा दिया था, मगर मेजबान ने पिछली हार का हिसाब बराबर करने में जरा सी भी देर नहीं लगाई और दूसरे टेस्‍ट मैच को 3 दिन में ही खत्‍म कर दिया. न्‍यूजीलैंड ने बांग्‍लादेश पर पारी और 117 रन से बड़ी जीत हासिल की. न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश से पहला टेस्ट हारने का बदला ले लिया है. इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ (एसीए) के प्रमुख टॉड ग्रीनबर्ग (Todd Greenberg) ने देश के क्रिकेटरों को आश्वासन दिया है कि अगर दौरे को अंतिम स्वीकृति मिलती है तो वह उनके साथ पाकिस्तान जाएंगे, लेकिन अगर ‘एक या दो’ खिलाड़ी दौरे से पीछे हटते हैं तो वह उनके फैसले का सम्मान करते हैं. टीम को अगर यात्रा करने के लिए सुरक्षा क्लीयरेंस मिलती है तो यह 1998 के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का पहला पाकिस्तान दौरा होगा. उस समय मार्क टेलर की टीम ने पाकिस्तान में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीती थी.

पटना पायरेट्स (Patna Pirates) की टीम प्रो-कबड्‌डी लीग के प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. टीम ने अपने आठवें मुकाबले में यू मुंबा को आसानी से हराया. एक अन्य मैच में गुजरात को जीत मिली.

टीम इंडिया (Team India) इन दिनों साउथ अफ्रीका के दाैरे पर है. दोनों के बीच मंगलवार से तीसरा टेस्ट (India vs South Africa) शुरू हुआ. दोनों देशों के बीच 19 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. वनडे टीम में शामिल खिलाड़ी बुधवार सुबह रवाना होंगे. इससे पहले टीम के लिए बुरी खबर आई है. ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर (Washington sundar) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में उनका साउथ अफ्रीका जाना मुश्किल है. इस कारण वे सीरीज में भी नहीं उतर सकेंगे. केएल राहुल (KL Rahul) वनडे सीरीज में कप्तानी करते दिखेंगे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के कारण पहले से बाहर हैं.

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच आज से केपटाउन में 3 टेस्ट की सीरीज का आखिरी टेस्ट खेला जाना है. इससे पहले ही दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. मॉरिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट लिखकर फैंस को इसकी जानकारी दी. मॉरिस अब कोचिंग में हाथ आजमाएंगे.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की सबसे खास और बड़ी बात, जिसका सबको इंतजार है. उसे लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने अपनी स्थिति साफ कर दी है. आईपीएल का मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) अगले महीने होगा. देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में नीलामी की तारीखों को लेकर संशय था. इस बार टी20 लीग में 8 की जगह 10 टीमें उतर रही हैं.

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को क्राइस्टचर्च में बांग्लादेश के खिलाफ खत्म हुए दूसरे टेस्ट के दौरान यासिर अली को आउट करने के बाद ‘अनुचित भाषा’इस्तेमाल करने के लिये मंगलवार को उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.

बॉलीवुड फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में अपनी भूमिका के लिए प्रशंसा जीत चुके अभिनेता सिद्धार्थ (Siddharth) ने भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल (Saina Nehwal) के लिए पोस्ट किए गए एक ट्वीट पर खुद को एक बड़े विवाद में उलझा लिया है. जहां सिद्धार्थ की उनके ‘अपमानजनक’ ट्वीट को लेकर काफी आलोचना हुई, वहीं साइना के पिता ने भी अभिनेता पर निशाना साधा है. कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर अभिनेता सिद्धार्थ की आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणी व्यक्ति की ‘असभ्य मानसिकता’ दर्शाती है.

युवा बैडमिंटन खिलाड़ी अश्मिता चालिहा ने टूर्नामेंट का पहला उलटफेर करते हुए मंगलवार को यहां पांचवीं वरीय येवगेनिया कोसेत्सकाया को हराया जबकि शीर्ष वरीय पीवी सिंधु भी इंडिया ओपन के महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रही. गैरवरीय चालिहा ने दुनिया की 28वें नंबर की रूस की खिलाड़ी को पहले दौर के मुकाबले में सिर्फ 31 मिनट में 24-22 21-16 से हराया जबकि दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने हमवतन श्री कृष्णा प्रिया कुद्रावली को 21-5 21-16 से शिकस्त दी. चिराग सेन को हालांकि पुरुष एकल के पहले दौर में ही मलेशिया के सूंग जू वेन के खिलाफ 8-21 7-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

शीर्ष रैंकिंग खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को उनके खेलने को लेकर अनिश्चितता के बावजूद आस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजकों ने सोमवार से मेलबर्न पार्क में शुरू होने वाले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के लिये शीर्ष वरीयता दी है. उम्मीदों के अनुरूप घरेलू प्रतिभा और शीर्ष रैंकिंग की एश बार्टी को महिला एकल ड्रॉ में नंबर एक वरीयता दी गई है. ड्रॉ की सूची मंगलवार को जारी की गयी जिसमें गत चैम्पियन नाओमी ओसाका 13वीं सीड खिलाड़ी हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular