जसप्रीत बुमराह (Jasprit mumrah) ने कहा कि यदि भविष्य में उन्हें राष्ट्रीय टीम की कप्तानी का मौका मिलता है तो वह यह जिम्मेदारी निभाने से कभी पीछे नहीं हटेंगे. विराट कोहली (Virat Kohli) का टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद उनका तीनों प्रारूपों में कप्तानी करियर समाप्त हो गया है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का मेगा ऑक्शन अगले महीने होना है. इससे पहले बीसीसीआई (BCCI) ने खिलाड़ियों को नाम भेजने की तारीख को बढ़ाकर 20 जनवरी तक कर दिया है. एशेज सीरीज (Ashes Series) के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों के लीग से हटने की बात सामने आ रही है.
जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले कहा, ‘यदि यह मौका मिलता है तो यह सम्मान होगा और मुझे नहीं लगता कि कोई भी खिलाड़ी इसके लिए मना करेगा. मैं भी अपवाद नहीं हूं.
एक रिपोर्ट के अनुसार जो रूट के अलावा इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes), ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) जिन पर बड़ी बोली लग सकती है, वे अधिक रुचि नहीं दिखा रहे हैं.
भारतीय टीम में कप्तानी को लेकर हुए फेरबदल पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि कप्तानी किसी भी खिलाड़ी का पैदाइशी अधिकार नहीं है. विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले पर गंभीर ने कहा, “महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी विरासत विराट कोहली को सौंपी थी. ठीक, अब विराट की जगह कोई और टीम की जिम्मेदारी संभालेगा. ऐसा ही चलता रहेगा.”
नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खिताब के बचाव का मौका नहीं मिलने के बाद सोमवार को स्वदेश पहुंच गये लेकिन उन्हें अब एक नयी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यदि वह कोविड-19 का टीकाकरण नहीं करवाते हैं तो उन्हें इस साल होने वाले फ्रेंच ओपन में खेलने से भी रोका जा सकता है.
सिंगापुर की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी इयो जिया मिन का भारत में हाल में समाप्त हुए इंडिया ओपन से हटने के बाद स्वदेश पहुंचने पर कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है.
इंडिया ओपन चैम्पियन लक्ष्य सेन ने थकान के कारण सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया. सेन पिछले साल अक्टूबर से लगातार खेल रहे हैं.
भारत के सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा बाएं हैमस्ट्रिंग ( मांसपेशियों में खिंचाव) की चोट से अच्छे तरीके से उबर रहे है और अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ छह मैचों की सीमित ओवरों की श्रृंखला के दौरान उनके पास वापसी करने का शानदार मौका होगा.
20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता राफेल नडाल (Rafael Nadal) और पिछली चैंपियन नाओमी ओसाका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत के साथ आगाज किया. नडाल ने अमेरिका के मार्कोस गिरोन को 6- 1, 6-4, 6- 2 से हराया.
आयरलैंड ने निर्णायक एक दिवसीय क्रिकेट मैच दो विकेट से जीतकर वेस्टइंडीज पर श्रृंखला में 2- 1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
एक रिपोर्ट के अनुसार आधिकारिक तौर पर टेस्ट कप्तानी छोड़ने से पहले विराट कोहली को बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से विदाई मैच की पेशकश की गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |